Sawan Second Monday Upay 2025: सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ माना गया है। खासकर इस पवित्र माह में पड़ने वाले सभी सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है। शिवभक्त इस दिन भगवान शिव-माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखते हैं। वहीं, इस साल सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन शिवजी की विशेष पूजा और कुछ खास उपायों को अपनाने से जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है। साथ ही, जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन की समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं और भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो सावन के दूसरे सोमवार इन उपायों को जरूर अपनाएं।

30 साल बाद नवपंचम राजयोग बनने से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, शनि और सूर्य देव की रहेगी असीम कृपा, आकस्मिक धनलाभ के योग

शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और स्वच्छ सफेद या पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। इस दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप अवश्य करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और मानसिक शांति भी मिलती है।

बेलपत्र और सफेद चंदन अर्पित करें

भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार पर बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही शिवलिंग पर धतूरा, आक के फूल और भांग भी चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और मानसिक तनाव भी कम होता है।

जरूरतमंदों को करें दान

सावन के दूसरे सोमवार पर किसी जरूरतमंदों को दूध, दही, चावल, चीनी और सफेद वस्त्र का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से न केवल शिवजी प्रसन्न होते हैं, बल्कि जीवन से दरिद्रता, दुर्भाग्य और नकारात्मकता दूर होती है।

माता पार्वती को 16 शृंगार का सामान अर्पित करें

सावन के दूसरे सोमवार पर वैवाहिक जीवन में मिठास और पारिवारिक सुख बनाए रखने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। साथ ही, माता पार्वती को 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करें। इसके बाद ‘ॐ उमायै नमः’ मंत्र का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है।

घर के मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

ज्योतिष के अनुसार, अगर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार पर संध्या के समय घर के मुख्य द्वार पर देसी घी का दीपक जलाएं। दीपक जलाने से पहले उसमें थोड़ा लाल चंदन मिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही इससे घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें…

मेष राशि का वर्षफल 2025
वृष राशि का वर्षफल 2025
मिथुन राशि का वर्षफल 2025कर्क राशि का वर्षफल 2025
सिंह राशि का वर्षफल 2025
कन्या राशि का वर्षफल 2025
तुला राशि का वर्षफल 2025वृश्चिक राशि का वर्षफल 2025
धनु राशि का वर्षफल 2025मकर राशि का वर्षफल 2025
कुंभ राशि का वर्षफल 2025मीन राशि का वर्षफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।