Sawan Second Mangla Gauri Vrat 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के हर सोमवार का जितना महत्व है। उतना ही मंगलवार को पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत का महत्व है। सावन मास के हर एक मंगलवार के दिन मां पार्वती को समर्पित ये व्रत रखा जाता है। इस दिन मां पार्वती के मंगल रूप की पूजा अर्चना की जाती है।

सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए इस व्रत को रखती हैं और मां मंगला गौरी की पूजा-अर्चना करती है। जानिए दूसरे मंगला गौरी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत में शुभ योग

हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जुलाई 2023 को दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है। इस दिन काफी शुभ योग बन रहे हैं हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन दिनभर अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। बता दें कि अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 52 मिनट से शाम 7 बजकर 4 मिनट तक रहेगा।

मंगला गौरी व्रत पूजा विधि

मंगला गौरी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद मां मंगला गौरी का मनन करते हुए व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूजा अर्चना आरंभ करें। सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी में लाल रंग का वस्त्र बिछाकर मां पार्वती की तस्वीर या फिर मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद मां को फूल, माला, सिंदूर, कुमकुम, रोली, सोलह श्रृंगार के साथ भोग लगाएं। इसके साथ ही एक पान में 2 लौंग, एक हरी इलायची, एक रुपए का सिक्का और बतासा या मिठाई रखकर चढ़ा दें। इसके बाद जल चढाएं। फिर घी का दीपक, धूप जलाकर मां पार्वती की पूजा करने के साथ आरती कर लें। अंत में भूल चूक के लिए माफी मांग लें। इसके बाद दिनभर व्रत रखें।

मंगला गौरी व्रत मंत्र

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
ॐ उमामहेश्वराय नम: मंत्र का जप भी कर सकते हैं।

सावन मंगला गौरी व्रत 2023 की तिथियां

दूसरा मंगला गौरी व्रत – 11 जुलाई 2023
तीसरा मंगला गौरी व्रत -18 जुलाई 2023
चौथा मंगला गौरी व्रत – 25 जुलाई 2023
पांचवा मंगला गौरी व्रत – 1 अगस्त 2023
छठा मंगला गौरी व्रत – 8 अगस्त 2023
सातवा मंगला गौरी व्रत- 15 अगस्त 2023
आठवा मंगला गौरी व्रत – 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रत – 29 अगस्त 2023