Sawan 2025 Date: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ श्रावण मास आरंभ हो जाएगा। इसके साथ ही इस पूरे माह भगवान शिव की विशेष पूजा के साथ व्रत रखने का विधान है। ये भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है। इस पूरे माह भगवान शिव का जलाभिषेक करने से लेकर कावड़ यात्रा करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह के दौरान भगवान शिव की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हर तरह के दुख-दर्द से निजात मिल जाती है। इस साल श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन से सावन माह आरंभ हो रहा है। आइए जानते हैं कब से कब तक है सावन माह। इसके साथ ही जानें धार्मिक महत्व…

Sawan 2025: अद्भुत संयोगों के साथ सावन होगा आरंभ ,जानें शिव पूजन का समय, मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

सावन 2025 की तिथि (Sawan 2025 Date and Time)

द्रिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 जुलाई को तड़के 2 बजकर 6 मिनट तक है। ऐसे में श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तड़के 2 बजकर 6 मिनट से आरंभ हो रही है। ऐसे में सावन मास 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है।

Taurus Horoscope 2025: वृषभ राशि के जातकों के कैसे बीतेंगे अगले 6 माह, जानें करियर से लेकर आर्थिक स्थिति का हाल

कब से कब तक सावन माह 2025?

बता दें कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ श्रावण माह आरंभ होगा, जो पूर्णिमा तिथि को समाप्त होगा। ऐसे में सावन 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त 2025 तक रहेगा।

कब-कब है सावन सोमवार 2025 (Sawan Somwar 2025 Dates)

14 जुलाई- पहला सोमवार व्रत
21 जुलाई – दूसरा सोमवार व्रत
28 जुलाई- तीसरा सोमवार व्रत
04 अगस्त- चौथा सोमवार व्रत

महादेव के किस नाम का जप करें? प्रेमानंद महाराज से जानें कि शिव जी के किस मंत्र के जाप से हो सकते हैं उनके दर्शन

कब-कब है मंगला गौरी व्रत 2025 (Mangla Gauri Vrat 2025 Dates)

15 जुलाई- सावन का पहला मंगला गौरी व्रत
22 जुलाई- सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई – सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत
05 अगस्त -सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

बुद्धि के दाता बुध करेंगे शनि के घर में प्रवेश, इन राशियों के जातक जी सकते हैं लग्जरी लाइफ, हर काम में मिलेगी सफलता

कब है सावन शिवरात्रि 2025? (Sawan Shivratri 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई 2025 को सुबह 04 बजकर 39 मिनट पर आरंभ होगी, जो 24 जुलाई 2025 को सुबह 02 बजकर 28 मिनट पर होगा। सावन शिवरात्रि के दिन निशिता काल यानी अर्ध्यरात्रि को पूजा करना शुभ माना जाता है। इसलिए सावन शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई 2025, बुधवार मनाया जाएगा।

सावन में कर्मफल दाता शनि बनाएंगे पावलफुल केंद्र त्रिकोण योग, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, तरक्की के साथ धन लाभ के योग

टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।