Shivling Par Kya Nahi Chadhana Chahiye: शिवभक्तों के लिए सावन का महीना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 09 अगस्त तक रहेगा। इस पावन मास में श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखकर उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से शिव की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी वस्तुओं का उल्लेख है जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करना वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर भूलवश भी ये चीजें चढ़ा दी जाएं तो इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इससे न केवल पूजा निष्फल होती है, बल्कि साधक को पाप का भागी भी बनना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें शिव जी को अर्पित करने से बचना चाहिए।
शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये फूल
शास्त्रों और पुराणों में बताया गया है कि भगवान शिव की पूजा में कुछ विशेष फूलों का उपयोग वर्जित माना गया है। मान्यता है कि ये फूल भगवान शिव को अप्रिय हैं। इसलिए सावन या किसी भी दिन जब शिव पूजा की जाए, तो इन फूलों से परहेज करना चाहिए। इन फूलों में केतकी, कमल, कंटकारी, केवड़ा, चंपा, वैजयंती, मदंती, जूही, कैथ, कदंब, बहेड़ा, शिरीष, अनार, लाल रंग के फूल शामिल हैं।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये फल
भगवान शिव की पूजा में जहां कुछ फल शुभ माने जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे फल भी हैं जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करना शास्त्रों के अनुसार वर्जित है। खासतौर पर सावन के पावन महीने में इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इन फलों में नारियल, केला, अनार, नारंगी, सेब, नाशपाती, जामुन, लीची, अंगूर, कटहल शामिल हैं।
इन चीजों को भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं
हल्दी, तुलसी का पत्ता, शंख, शंख से जलाभिषेक, नारियल का पानी, कुमकुम, रोली, तिल, खंडित चावल, उबला हुआ दूध
सावन सोमवार 2025 की तिथियां
- पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई
- दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई
- तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई
- चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।