Sawan 2025: भगवान शिव का प्रिय माह सावन आरंभ हो चुका है, जो 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त होगा। इस माह भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखते हैं। मान्यता है कि भोले बाबा सावन में एक मात्र लोटे जल से प्रसन्न हो सकते हैं। शिवलिंग में पूरी श्रद्धा के साथ अगर कोई एक लोटा जल चढ़ा दें, तो शंकर जी उसकी हर एक मुराद पूरी कर देते हैं। सावन माह में भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय अपनाते हैं। ऐसे ही अगर सावन माह में किसी व्यक्ति को ये संकेत नजर आए, तो समझ लें कि उसके ऊपर भोले बाबा की विशेष कृपा है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में….

सपने में शिव के दर्शन

अगर किसी व्यक्ति को सपने में किसी भी रूप में शिव जी या उनसे संबंधित चीजें जैसे शिवलिंग, गंगा, पर्वत आदि के दर्शन हो रहे हैं, तो समझ लें कि आपके ऊपर शिव की की विशेष कृपा है। ऐसे में आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ धन-दौलत की प्राप्ति हो सकती है।

भगवान का किसी रूप में मदद करना

अगर आपको जीवन में किसी जीवन में कोई ऐसी समस्या आ जाती है जिसका कोई समाधान नहीं होता है, लेकिन अचानक से आपकी कोई व्यक्ति या फिर परिस्थिति मदद कर देती है। ऐसी स्थिति बनती है, तो समझ लें कि भगवान ने आपके ऊपर विशेष कृपा है।

सकारात्मक ऊर्जा का अधिक अनुभव होना

अगर आपको अंदर से एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है। आपके अंदर से किसी दूसरे का अहित या फिर नकारात्मकता हट जाती है और आपका मन बिल्कुल शांत रहता है, तो जान लें कि शिव की आप पर मेहरबान है। 

अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव

अगर किसी व्यक्ति के ऊपर भोले बाबा की असीम कृपा होती है, तो उसका अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होने लगता है। रुद्राक्ष पहनना, शिव मंत्रों का जाप करने से लेकर उनके भजन सुनना पसंद करने लगता है।

अंतरात्मा का जाग्रत हो जाना

अगर शिव की कृपा आपके मन, दिमाग में गहराई तक पहुंचती है, तो व्यक्ति की अंतरात्मा जाग्रत हो जाती है। ऐसे में आपको खुद ब खुद अंदर से सही और गलत का भेद पता चलने लगता है।

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।