Shani Dev Vakri In Meen And Jupiter Rise: वैदिक ज्योतिष अनुसार सावन की शुरुआत इस साल 11 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। ऐसे में सावन में कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं। जिसमें 7 जुलाई को देवताओं के गुरु बृहस्पति उदय होंगे और कर्मफल दाता शनि देव 13 जुलाई को वक्री होने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ और तरक्की को योग बन रहे हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव की उल्टी चाल और गुरु ग्रह का उदय होना वृष राशि के लोगों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु बृहस्पति आपकी गोचर कुंडली से धन भाव पर उदय तो वहीं शनि देव इनकम स्थान पर वक्री होंगे। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही निवेश के लिए यह समय अच्छा है। वहीं इस समय आपका भाग्य चमकेगा और लंबी यात्राएं फायदा देंगी। वहीं संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे।
जुलाई में पापी ग्रह केतु की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, आकस्मिक धनलाभ के योग
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का वक्री होना और गुरु ग्रह का उदित होना लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव पर तो वहीं शनि देव नवम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रयासों में सफलता मिलेगी। इस अवधि में नए अवसर आपके रास्ते में हैं, जिसके माध्यम से आप अपने व्यावसायिक जीवन में नई प्रगति देखेंगे। वहीं प्रतियोगी छात्र किसी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और गुरु की चाल में बदलाव अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली से प्रथम भाव पर उदय होंंगे तो वहीं शनि देव कर्म भाव पर उल्टी चाल चलेंगे। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय कुंवारे लोगों को विवाह प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के साथ, आपको कार्यस्थल पर पहचान और प्रशंसा मिलेगी। यह आपके प्रेम जीवन के लिए एक अच्छा समय होगा। अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए अपने परिवार या साथी के साथ अच्छा समय बीताएंगे।