Pradosh Vrat 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और 9 जुलाई को समाप्त होंगे। सावन में भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है। वहीं सावन में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। आपको बता दें कि सावन का पहला भौम प्रदोष व्रत 22 जुलाई को मनाया जाएगा। वहीं मंगलवार के दिन पड़ने के चलते यह भौम प्रदोष व्रत कहलाएगा। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति व्रत रखकर शाम को भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएंं पूर्ण होती हैं। वहीं करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…
100 साल बाद पितृ पक्ष में एक साथ पड़ेंगे चंद्र और सूर्य ग्रहण, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
भौम प्रदोष व्रत तिथि 2025
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 22 जुलाई को सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर आरंभ होगी। वहीं, 23 जुलाई को त्रयोदशी तिथि सुबह 04 बजकर 38 मिनट पर खत्म होगी।
भौम प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 2025
प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा का समय शाम 07 बजकर 19 मिनट से लेकर 09 बजकर 23 मिनट तक है।
भौम प्रदोष व्रत का महत्व
इस व्रत को रखने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही अगर कुंडली में भौम दोष हो तो इस दिन व्रत रखने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। साथ ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
प्रदोष व्रत पूजन सामग्री
जल, गंगाजल, दूध, बेलपत्र, नीला फूल, सफेद चंदन, लाल या पीला गुलाल,अक्षत, धतूरा, आक का फूल, भांग, भस्म, फल, मिठाई, घी का दीपक, धूप, प्रदोष व्रत कथा की किताब, घंटी, मिठाई आदि।
भौम प्रदोष व्रत मंत्र (Pradosh Vrat Mantra)
ऊं नम: शिवाय
ऊं आशुतोषाय नम:
ऊं नमो धनदाय स्वाहा
ऊं ह्रीं नम: शिवाय ह्रीं ऊं
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।
पंचांग
- सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर
- सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 18 मिनट पर
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 14 मिनट से 04 बजकर 56 मिनट तक
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 37 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त – रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक