Sawan Upay 2024: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है। य महीना भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित होता है। आपको बता दें कि इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार से हुई है, वहीं इसका अंत 19 अगस्त को होगा। आपको बता दें कि सावन में लोग अपनी- अपनी तरह से पूजा अर्चना करके भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशश करते हैं। वहीं शास्त्रों में सावन के दौरान रुद्राभिषेक करने का विधान बताया गया है। क्योंकि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। वहीं हम यहां आपको रुद्राभिषेक की शुभ तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जि तिथियों में रुद्राभिषेक करना मंगलकारी होगा। आइए जानते हैं इन तिथियों के बारे में…
ये हैं सावन की शुभ तिथियां
शास्त्रों के अनुसार वैसे तो सावन का पूरा महीना शिव पूजा और रुद्राभिषेक के लिए शुभ माना जााता है। लेकिन सावन के सभी सोमवार, नागपंचमी और सावन की शिवरात्रि बेहद शुभ मानी गई हैं। वहीं तारीख से देखें तो 22 जुलाई पहला सोमवार, 29 जुलाई दूसरा सोमवार, 5 अगस्त तीसरा सोमवार, 12 अगस्त चौथा सोमवार, 19 अगस्त पांचवां सोमवार। वहीं सावन की शिवरात्रि 3 अगस्त तो वहीं नागपंचमी 9 अगस्त को है।
सावन में ऐसे करें रुद्राभिषेक
धन में वृद्धि के बनते हैं योग
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन- धान्य की वृद्धि बनी रहे तो सावन में या प्रत्येक सोमवार को दोष काल में शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और शिव चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से धन- धान्य में वृद्धि होती है।
करियर और कारोबार में मिल सकती है तरक्की
प्रत्येक सोमवार या प्रतिदिन जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही व्रत भी रखें। ऐसा करने से आपको कारोबार और करियर में तरक्की के योग बनेंगे।
आरोग्य की होती है प्राप्ति
अगर कोई भगवान शिव का घी से अभिषेक करता है तो उसे बीमारियों और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही आरोग्य की प्राप्ति होती है।
संतान प्राप्ति के लिए
यदि बहुत प्रयास करने के बाद संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो भगवान शिव का दही से अभिषेक करें। ऐसा करने से बहुत जल्दी संतान के योग बनेंगे।