Sawan 2024 Start Date: हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। सावन माह में भगवान शिव(Lord Shiva) के साथ माता पार्वती (Maa Parvati) की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस महीने को भगवान शिव के प्रिय माह में से एक कहा जाता है। हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सावन आरंभ हो जाते हैं। इस बार सावन (Sawan 2024) में कुल 5 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं सावन की सही तिथि के लेकर इसके महत्व के बारे में…

सावन 2024 कब से शुरू? (Sawan 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह का आरंभ श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ होता है। इस साल श्रावण प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से शुरू हो रही है, जो 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो रही है। इसलिए श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई से हो रहा है। इसके साथ ही श्रावण पूर्णिमा यानी 19 अगस्त को सोमवार के दिन ही इसका समापन हो जाएगा।

जून में शुक्रादित्य, गजलक्ष्मी के साथ बन रहे ये राजयोग, इस माह इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा

साल 2024 है काफी खास (Sawan 2024 Shubh Yog)

इस साल क सावन मास काफी खास है, क्योंकि सोमवार के दिन से शुरू हो रहा है। इसके अलावा प्रीति, आयुष्मान योग के साथ सर्वार्थसिद्धि योग  भी बन रहा है। इस शुभ योग में भोलेनाथ की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार,प्रीति योग सुबह से लेकर शाम 5 बजकर 58 मिनट तक है। इसके बाद आयुष्मान योग लग जाएगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 57 मिनट से आरंभ होकर राक 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।

सावन सोमवार 2024 की तिथियां (Sawan Somwar 2024 Dates)

22 जुलाई, सोमवार – श्रावण का पहला दिन, सावन का पहला सोमवार

29 जुलाई, सोमवार – सावन का दूसरा सोमवार

5 अगस्त, सोमवार – सावन का तीसरा सोमवार

12 अगस्त, सोमवार – सावन का चौथा सोमवार

19 अगस्त, सोमवार – सावन का पांचवा सोमवार

सावन का महत्व (Significance of Sawan)

हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की एकादशी को देवशयनी एकादशी पड़ती है। इस दिन सृष्टि के पालनहार झीर सागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं। इसके साथ ही वह सृष्टि के संचार का बागडोर भोलेनाथ के हाथ में दे जाते हैं। ऐसे में भोलेनाथ अपने हर एक भक्त की पुकार सुनते हैं। कहा जाता है कि भोलेनाथ को श्रद्धा के साथ सिर्फ जल चढ़ाने से ही वह अति प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अलावा सावन मास ही कांवड़ यात्रा (Kawad Yatra 2024) भी आरंभ होती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।