Sawan 2024 Shivling Jal Abhishek: हिंदू धर्म में हर एक माह का अपना-अपना महत्व है। ऐसे ही श्रावण माह का विशेष महत्व है। इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा और आराधना की जाती है। चातुर्मास के दौरान पड़ने वाला सावन माह के दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से लेकर सोमवार के दिन व्रत रखने से व्यक्ति के हर एक कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही सुख-संपदा की प्राप्ति होती है। सावन माह के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति के हर दुख दूर हो जाते हैं। शिव पुराण के अनुसार, घर से निकलते समय से लेकर शिवलिंग में जल चढ़ाने तक इन 2 बातों को भोलेनाथ से जरूर बोलना चाहिए। इससे वह अति प्रसन्न होते हैं और आपके हर एक दुख को हर लेते हैं। कथा वाचक सीहोर वाले गुरुजी प्रदीप मिश्रा ने महाशिवपुराण की कथा कहते हुए भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए इन दो बातों का जिक्र किया।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में बाबा को बेलपत्र. धतूरा, शमी पत्र, आक के फूल से लेकर विभिन्न तरह की चीजें अर्पित करते हैं। शिवपुराण में कहा गया है कि अगर आपके पास कुछ नहीं है, तो बस शिवलिंग में पूरी श्रद्धा के साथ एक लोटा जल अवश्य चढ़ा दें। ऐसा करने से भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं। जहां आप नित-प्रतिदिन एक लोटा जल चढ़ाते हैं, तो सावन माह के दौरान अपनी भक्ति को बढ़ाएं और दो लोटा जल चढ़ाएं। इससे जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आती है।
शिव मंदिर जाते समय बोलें ये बातें
घर से निकलने से पहले
जब आप भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए घर से निकल रहे हैं और लोटे में जल भर रहे हैं, तो भोले बाबा से निवेदन करते हुए बोले कि ‘हे शिव जी ये पूरा मेरा घर नहीं आपका घर है। ये घर का जल मैं आपको इसलिए देने आ रही हूं क्योंकि ये जल नहीं बल्कि मेरी दशा बताएंगा। ये जल मेरा पता है। इसलिए जब आप शाम को घूमने के लिए निकले, तो मेरे दरवाजे में कुछ क्षण जरूर रुकना।
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय
जब आप घर से जल लेकर शिव मंदिर पहुंच गए हैं, तो शिवलिंग में जल चढ़ाते समय ऊँ नम: शिवाय: मंत्र का जाप करने के साथ-साथ बोलना कि मैं और मेरे घर के सदस्य जैसे भी हो वो आपके हैं। बस आप इतना ध्यान रखना।
गुरुजी प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि भोलेनाथ बहुत ही दयालु होते हैं। उन्हें आप अपनी श्रद्धा के द्वारा आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। इसलिए इस साल सावन के दौरान भगवान शिव की कृपा पाने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ उन्हें जल जरूर अर्पित करें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।