Sawan 2023: भगवान शिव का प्रिय माह सावन आरंभ हो चुका है। इस बार पूरे 59 दिन का श्रावण मास होगा। ऐसे में सावन 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए विधिवत पूजा करने का विधान है। बाबा भोलेनाथ को जल, दूध, दही, शक्कर, भस्म, शहद, दूर्वा, बेलपत्र, आक का फूल, धतूरा सहित अन्य चीजें अर्पित की जाती है। इसके साथ ही भोले बाबा को अनाज चढ़ाने की भी परंपरा है, जिसे शिवा मुट्ठी के नाम से जानते हैं। ज्योतिषों के अनुसार माना जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने  और उनकी कृपा पाने के लिए इन पांच तरह के अनाजों को चढ़ाना चाहिएं। ऐसा करने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं शिवा मुट्ठी के बारे में।

शिवा मुट्ठी में चढ़ाएं ये 5 तरह के अनाज

अरहर की दाल

एक मुट्ठी पीली अरहर की दाल लेकर शिवलिंग में अर्पित करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है और दुख-दर्द से निजात मिल जाती है।

चावल

भगवान शिव को एक मुट्ठी चावल चढ़ाने का भी विशेष महत्व है। भगवान शिव को अक्षत चढ़ाने से जीवन की हर एक परेशानी समाप्त हो जाती है। चावल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह टूटे हुए न हो।

गेहूं

एक मुट्ठी गेहूं शिव जी को चढ़ाने से जीवन के हर एक कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही विवाह में आ रही हर एक अड़चन समाप्त हो जाती है और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

काला तिल

शनि देव के अलावा शिव जी को काला तिल काफी प्रिय है। इसलिए सावन मास के दौरान एक मुट्ठी काला तिल चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और गृह-क्लेश से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

मूंग की दाल

शिवा मुट्ठी में आखिरी अनाज मूंग की जालहै। भगवान शिव को पीली मूंग की दाल अर्पित करने से व्यक्ति को हर एक समस्या से निजात मिल जाती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।