Sawan 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अधिकमास होने के कारण पूरे दो मास का सावन मास पड़ रहा है। ऐसे में पूरे 8 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। इन दिनों में लोग अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। माना जाता है कि शिव जी अपने भक्तों के ऊपर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं इसके साथ हीव्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं, भगवान शिव की भक्ति औऱ शिवलिंग में कुछ चीजें अर्पित करते हैं। आमतौर पर शिवलिंग में जल, बेलपत्र, दूध आदि चढ़ाया जाता है। लेकिन सावन मास में शिवलिंग में दूध चढ़ाने का अलग ही महत्व है। ज्योतिष के अनुसार, दूध में कुछ चीजें मिलाकर चढ़ाने से उसका फल कई गुना अधिक मिलता है। इसके साथ ही पूजा का पूरा फल मिलता है। ऐसे में आप चाहे, तो दूध के साथ मिश्री मिलाकर चढ़ा सकते हैं।

दूध के साथ मिश्री चढ़ाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं। अगर आपके पास मिश्री नहीं है, तो चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं शिवलिंग में दूध और मिश्री चढ़ाने से होने वाले लाभ और कि तरह चढ़ाना होगा शुभ।

शिवलिंग में दूध और मिश्री चढ़ाने का लाभ

  • माना जाता है कि प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग में मिश्री वाली दूध चढ़ाने कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।
  • शिवलिंग में मिश्री और दूध चढ़ाने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
  • माना जाता है कि शिवलिंग में दूध के साथ मिश्री चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि, धन-संपदा आती है।
  • सोमवार के दिन मिश्रीयुक्त दूध शिवलिंग में चढ़ाने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और सद्बुद्दि आती है।
  • शिवलिंग पर दूध में मिश्री मिलाक चढ़ाने से बच्चों का दिमाग तेज होता है और एकाग्रता बढ़ती है।
  • हर इच्छा को पूरा करने के लिए शिवलिंग में दूध और मिश्री चढ़ाएं।

शिवलिंग में ऐसे चढ़ाएं दूध और मिश्री

शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पर दूध-मिश्री चढ़ाने से शुभ-समृद्धि की प्राप्ति होती है। शिवलिंग में दूद और मिश्री चढ़ाने के लिए एक लोटे में दूध में थोड़ी सी मिश्री डालकर मिला लें। इसके बाद शिव मंत्र का जाप करते हुए दीरे-धीरे शिवलिंग में इसे अर्पित कर दें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सावन 2023 कब होंगे समाप्त?

सावन मास 04 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 31 अगस्त को समाप्त होगा।

सावन 2023 में कितने पड़ रहे हैं सावन सोमवार?

अधिक मास होने के कारण इस साल पूरे 8 सावन सोमवार व्रत पड़ रहे हैं।

शिवलिंग पर दूध चढाने से क्या होता है?

शिवलिंग में रोजाना दूध चढ़ाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।