Shani Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है, जो एक राशि में करीब ढाई साल रहते हैं। ऐसे में शनि हर एक राशि में कभी न कभी साढ़े साती और ढैय्या का निर्माण करते हैं। बता दें कि इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान है। ऐसे में कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिल गई है, तो कई राशियों पर इसका कोई न कोई चरण चल रहा है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि कुंभ राशि में 17 जून 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट पर वक्री अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में कई राशियों के जातकों के जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। शनि वक्री अवस्था में 4 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद सीधी चाल चलने लगेंगे। जानिए इस अवधि में किन राशियों को रहना होगा सावधान।
मेष राशि
इस राशि के जातकों को जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। काम का अधिक बोझ होने के कारण शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ सकता है। हालांकि, व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए शनि का वक्री होना ज्यादा असर नहीं डालेगा।
कर्क राशि
इस राशि में शनि अष्टम भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह शुभ साबित नहीं होंगे। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आप मेहनत अधिक करेंगे, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होगा। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। जीवन में की बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में उन्नति होगी।
तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री होना शुभ साबित नहीं होगा।अगर नौकरी बदलने चाहते हैं, तो थोड़ा समय दें। जहां पर नौकरी कर रहे है वहीं पर आने वाले समय में लाभ मिलने के पूर्ण आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
कुंभ राशि
शनि इसी राशि में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी चीज में एकदम निर्णय लेने से बचना चाहिए, क्योंकि बाद में आपको पछतावा हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सचेत रहने की कोशिश करें। वैवाहिक जीवन में भी तनाव हो सकता है।