Shani Pluto Ardhakendra Yog: न्यायाधीश शनि को नवग्रह में से सबसे अधिक प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। ऐसे में इस ग्रह की स्थिति में जरा सा बदलाव कई राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल मचा देता है। बता दें कि शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं। ऐसे में एक पूरा चक्र करने में 30 साल का वक्त लग जाता है। इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। इस राशि में रहकर उनकी दृष्टि या फिर युति किसी न किसी ग्रह के साथ होती रहती है। ऐसे ही शनि का संयोग यम के साथ हो रही है। पंचांग के अनुसार,  22 जनवरी को सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर शनि और यम एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होगा, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों के जीवन में खास प्रभाव देखने को मिलने वाला है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को नौकरी-व्यापार में बंपर लाभ मिलने के साथ-साथ अपार सफलता प्राप्त हो सकती है। शारीरिक और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों को उनके काम की सराहना मिलेगी। जीवन में सुकून ही सुकून आ सकता है। बिजनेस में भी अपार सफलता के साथ-साथ खूब मुनाफा कमाने में सफल हो सकते हैं।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपकी पकड़ काफी मजबूत हो सकती है। इसके साथ ही सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार की बात करें, तो एक से ज्यादा बिजनेस आरंभ कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

शनि-यम द्वारा बनाया गया अर्धकेंद्र योग इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को उनके भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आप अपने नियम और सिद्धांतों के बल पर सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरों के लिए मिसाल बन सकते हैं। व्यापार की बात करें, तो आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो सकती है। ट्रेवल के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही धन की बचत भी कर लेंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।