Shani Dev Uday In Meen: ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि देव समय- समय पर उदय और अस्त होते रहते हैं। आपको बता दें कि शनि देव अभी 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं अप्रैल में शनि देव मीन राशि में ही उदित होंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है। साथ ही इस समय आपकी आय में वृद्धि और करियर में सफलता के योग बन रहे हैं। आइए जानते है भाग्याशाली राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव का उदित होना आप लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली में इनकम और कर्म के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको कार्यों में किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपको काम- कारोबार में अच्छी इनकम में बढ़ोतरी होगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को जॉब के नए- नए असवर मिल सकते हैं। इंवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। सामाजिक संबंधों में मजबूती आएगी और आपको नए लोगों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि देव का उदित होनाआप लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव पर उदित होंगे। वहीं शनि देव आपकी गोचर कुंडली से अष्टम और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे और निवेश के लिए समय उचित है। । शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस समय आपको अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना चाहिए और दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। कारोबार का विस्तार हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शनि देव आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही पारिवारिक मामलों में सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।