Shani Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे ज्यादा पावरफुल और क्रूर माना जाता है, जो जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि को न्याय, अनुशासन, शारीरिक कष्ट, रोग, आयु, दुख, आलस्य, परिश्रम, नौकर, लोहा, तेल, खनिज, धैर्य आदि का कारक माना जाता है। इसके साथ ही शनि एकलौता ऐसा ग्रह है जिसे साढ़े साती और ढैय्या का हक दिया गया है। ऐसे में शनि की स्थिति में बदलाव का असर कई क्षेत्रों में दिखने के साथ-साथ जातकों को साढ़े साती और ढैया सामना करना पड़ता है। बता दें कि शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहते हैं। ऐसे में 12 राशियों का एक चक्र पूरा करने में लगभग 30 वर्ष का लंबा समय लग जाता है। यही कारण है कि शनि का असर हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक पड़ता है। शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। ऐसे ही अक्टूबर माह में शनि गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में कुछ के जातकों के जीवन में अच्छा असर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्मफल दाता शनि आज यानी 3 अक्टूबर रात 9 बजकर 49 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 20 जनवरी तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु बृहस्पति है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि पूर्वाभाद्रपद में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन-धान्य की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। आत्मविश्वास में तेजी से बढ़ोतरी हो सकता है। मान-सम्मान में बढ़ोतरी के साथ पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। माता की सेहत अच्छी रहने वाली है। व्यापार में कोई अच्छी डील मिल सकती है। इसके साथ ही सेहत अच्छी रहेगी।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा और खुशियों की दस्तक हो सकती है। रुके काम पूरे हो सकते हैं। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं। कर्ज से निजात मिल सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि का गुरु के नक्षत्र में जाना कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा लंबे समय से की जा रही मेहनत का आपको फल मिल सकता है। समाज में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। घर में लंबे समय से चला आ रहा वाद-विवाद समाप्त हो सकता है। घर में सुख-शांति मिल सकती है। लंबे समय से जिस काम में आप मेहनत कर है, तो उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है। शुभ समाचार मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
शनि गुरु बृहस्पति के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। कुछ जातकों के लिए यह समय तरक्की और नए अवसर लेकर आएगा, तो वहीं कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें 12 में से किन 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।