Saturn Nakshatra Transit 2024 : वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 27 दिसंबर को शनि देव गुरु के स्वामित्व वाले पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही दोस्तों के साथ संबंध भी बेहतर होंगे। इस दौरान आपको अचानक कोई रुका हुआ पुराना धन मिल सकता है। प्रेम, शिक्षा और संतान के मामले में यह गोचर विशेष रूप से शुभ माना जाता है। वहीं इस समय आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं विलासिता की सामग्री और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। करियर में प्रमोशन के योग हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन आप लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं इस समय आप कई सोर्स से धन कमा सकते हैं। साथ ही इस दौरान नई नौकरी के ऑफर या विदेशी प्रोजेक्ट्स मिलने के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। परिवार में शांति और सुख का माहौल रहेगा। वहीं रुके हुए काम तेजी से होंगे। आय में वृद्धि होगी। अचानक कहीं से धन मिल सकता है। यह समय आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। इस अवधि में शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस अवधि मेंं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं जो लोग अभी भी पार्टनर की तलाश में हैं, उनके जीवन में कोई नया आ सकता है और आप इस संबंध में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अतीत में किए गए आपके सौदे इस समय लाभ देंगे। साथ ही इस दौरान समाज में लोकप्रिय होंगे। साथ ही इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।