Shani Margi In Kumbh 2024: वैदिक ज्योतिष मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर गोचर करता है। साथ ही ग्रह समय- समय वर वक्री और मार्गी भी होते हैं। आपको बता दें कि शनि ग्रह जून में अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री हुए थे और वो अब नबंवर में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको शनि का मार्गी होना विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है। साथ ही इन लोगो को नौकरी और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंक शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। वहीं इस समय आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव का सीधी चाल चलना वृष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से कर्म भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही आपकी बुद्धि का विकास होगा और अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह फोक्स्ड भी रहेंगे। वहीं नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। अगर आप खुद का बिजनस कर रहे हैं तो आप अच्छा धन कमाएंगे। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का सीधी चाल चलना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी। वहीं भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और आपका मन प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका सपना पूरा हो सकता है। वहीं इस समय आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।