Shani And Rahu Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि गोचर करके युति बनाते हैं। जिसका व्यापक प्रभाव देश- दुनिया और पृथ्वी पर सीधेतौर पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि छाया ग्रह राहु अभी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं और कर्मफल दाता शनि देव ने 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति का निर्माण मीन राशि में हो गया है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति बनने से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शनि देव और राहु की युति धनु राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता हैंं। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं। वहीं व्यापार या कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको नई सफलता मिलेगी। इस समय, आपके द्वारा किए गए प्रयासों को उचित पहचान मिलेगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
राहु और शनि देव का संयोक आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर बन रही है। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को जॉब के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही नौकरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। वहीं कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिवर्तन भी होंगे। साथ ही नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं। व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापार को बढ़ाने का सोचेंगे। नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो समय अच्छा रहेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और राहु का संयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही पका आत्मविश्वास उच्चतम स्तर पर रहेगा, जिससे आप किसी भी चुनौती का सामना बेहतर तरीके से कर पाएंगे। धन लाभ और निवेश के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान कारोबारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जो लाभप्रद रहेगी।