Sarvapitri Amavasya 2023 Upay: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ पितृपक्ष आरंभ हो जाते हैं, जो लगातार 15 दिनों तलते हुए आश्विन मास की अमावस्या तिथि को समाप्त हो जाते हैं। इस अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या के नाम से जानते हैं। माना जाता है कि सर्वपितृ अमावस्य़ा तिथि को उन लोगों को श्राद्ध कर्म किया जाता जिनकी मृत्यु की तिथि को भूल गए हैं। इसके साथ ही जो लोग पितृ दोष से परेशान है। वह आज कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर इससे मुक्ति पा सकते है।
मान्यता है कि पितृपक्ष के 15 दिनों के दौरान पितर पृथ्वी पर रहते हैं और सर्वपितृ अमावस्या के दिन वह वापस अपने लोक चले जाते हैं। पितृपक्ष के दौरान पितरों को तृप्त करने के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान करने का विधान है। ऐसे में सर्व पितृ पक्ष अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के साथ उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस एक उपाय को कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पितरों के अप्रसन्न होने से जातक की कुंडली में पितृदोष लगता है। ऐसे में जातक को जिंदगी भर विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। संतान प्राप्ति में समस्या से लेकर गृह क्लेश, तरक्की पर बुरा असर पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्वपितृ अमावस्या को चावल और कपूर संबंधी ये उपाय करना शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से पितर अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय
सर्वपितृ अमावस्या के दिन सुबह के समय अपने घर के प्रवेश द्वार में एक कटोरे में चावल भरें और उसमें थोड़ी सी कपूर रख दें। इसके बाद शाम को सूर्यास्त के बाद कपूर को जला दें। इसके साथ ही अपने पितरों से कामना करें कि हे पितर, हमसे जो गलती हुई है उसके लिए हम माफी मांगते हैं और अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें। इसके बाद दूसरे दिन इन चावलों को किसी पेड़ के नीचे या फिर ऐसी जगह डाल दें। जहां पर इन्हें पक्षी चुग लें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो जाता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।