Saphala Ekadashi 2025 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। इस साल सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर, सोमवार के दिन रखा जा रहा है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जातक को हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। इसके साथ ही 100 राजसूय यज्ञ और 1000 अश्वमेध यज्ञ के फल के समान पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन विष्णु जी की विधिवत पूजा, आरती करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को अवश्य करना चाहिए। इन्हें करके जातक उत्तम स्वास्थ्य के साथ नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता, मुनाफा के सा धन लाभ पा सकता है। घर नें सुख-शांति, संपन्नता बनी रहती है। आइए जानते हैं सफला एकादशी के दिन कौन से उपाय करना होगा लाभकारी…
कब है सफला एकादशी 2025 (Saphala Ekadashi 2025 Date)
द्रिंक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 14 दिसंबर, रविवार के दिन शाम को 6 बजकर 50 मिनट पर आरंभ होरही है, जो 15 दिसंबर को रात 9 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदय तिथि के हिसाब से सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर, सोमवार को रखा जाएगा।
सफला एकादशी पर करें ये खास उपाय
अच्छे स्वास्थ्य के लिए
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते समय उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित करें। इसके साथ ही 108 बार ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर हो सकती है।
व्यापार के क्षेत्र में लाभ के लिए
सफला एकादशी के दिन विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करें। विष्णु जी को पीले और मां लक्ष्मी को लाल रंग के वस्त्र समर्पित करें। ऐसा करने व्यापार में दिन गुनी रात चौगुनी सफलता हासिल होती है।
घर में सुखहाली, सुख-समृद्दि के लिए
सफला एकादशी पर विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करने के साथ 9 मुखी दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद सहस्त्रनाम का पाठ करें। ऐसा करने से भय, रोग और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है तथा घर में शांति बनी रहती है।
शीघ्र विवाह के लिए
अगर आपके विवाह में किसी न किसी तरह की बाधाएं आ रही हों, तो सफला एकादशी के दिन एक लोटे में हल्दी मिला हुआ जल लेकर केले की जड़ में अर्पित करें। इससे विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसके साथ ही कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी।
धन प्राप्ति के लिए
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक अवश्य करें। जल से अभिषेक करते समय दक्षिणावर्ती शंख का उपयोग करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके अलावा शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं।
नए साल में कर्मफल दाता शनि मीन राशि में मार्गी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ सकती है। ऐसे में इन 5 राशि के जातकों को सेहत, व्यापार से लेकर आर्थिक स्थिति के क्षेत्र में विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि की घातक दृष्टि किन राशियों की बढ़ा सकती है मुश्किलें
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
