Saphala Ekadashi 2024: पौष माह से कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जानते हैं। इस दिन श्री हरि विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को हर कष्टों से निजात मिलने के साथ हर काम में सफलता हासिल हो सकती है। शास्त्रों के अनुसार,’सफला’ का अर्थ है ‘समृद्ध होना’। इसी के कारण मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत का विधिवत पालन करने से जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता और खुशी मिलती है। इसके साथ ही प्रचुरता, सफलता, समृद्धि और भाग्य के द्वार खुल जाते हैं। आइए जानते हैं सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और पारण का समय।
सफला एकादशी 2024 की तिथि (Saphala Ekadashi 2024 Date)
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 7 जनवरी 2024 को सुबह 12 बजकर 42 मिनट से शुरू
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समापन- 8 जनवरी को सुबह 12 बजकर 46 मिनट पर समाप्त
सफला एकादशी तिथि- 7 जनवरी 2024
सफला एकादशी 2024 पारण का समय (Saphala Ekadashi 2024 Paran Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार,सफला एकादशी व्रत का पारण 8 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच कर सकते हैं।
सफला एकादशी 2024 पूजा विधि (Saphala Ekadashi 2024 Puja Vidhi)
सफला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करें। सबसे पहले जल, पंचामृत आदि से अभिषेक करें। इसके बाद पीले फूल, पीला चंदन, माला आदि चढ़ाने के साथ अनार, लौंग, पुरारी, नारियल, भोग लगाने के साथ जल चढ़ाएं। इसके बाद घी का दीपक और धूप जलाकर एकादशी व्रत कथा, विष्णु चालीसा, विष्णु मंत्र कर लें। अंत में आरती करने के बाद भूल चूक के लिए माफी मांग लें। इसके बाद दिनभर व्रत रखने के बाद दूसरे दिन शुभ मुहूर्त में पारण कर दें।
सफला एकादशी 2024 मंत्र (Saphala Ekadashi 2024 Mantra)
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
ॐ नमो नारायणाय
लक्ष्मी विनायक मंत्र –
दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।