Samudrik Shastra For Finger: हस्तरेखा शास्त्र में जैसे हाथ की रेखाओं को देखकर फलित किया जाता है, ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में अलग-अलग अंगों की बनावट को देखकर इंसान के स्वभाव के बारे में जाना जाता है। इस शास्त्र में शरीर के अंगों की बात की जाती है इसलिए इसे अंग शास्त्र भी कहा गया है। इसकी रचना ऋषि समुद्र ने की थी इसलिए इसे समुद्र शास्त्र भी कहा जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ की उंगलियों के बारे में, जिनसे जुड़े लोग प्रेम में वफादार होते हैं। साथ ही ये लोग रोमांटिक और केयरिंग भी होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे उंगलियों के बारे में…
उंगलियां लंबी हों
अगर आपके लाइफ पार्टनर की उंगलियां लंबी हैं तो समझिए आप भाग्यशाली हैं। ऐसे व्यक्ति के स्वभाव में धैर्यता और समझदारी का गुण होता है। साथ ही ऐसे लोग अपने कार्य को बहुत सोच-समझकर करते हैं। वह किसी भी काम को करने में जल्दबाजी नहीं करते और बहुत सोच-समझकर ही कदम उठाते हैं। इसके अलावा इनका ईश्वर पर अटूट विश्वास होता है।
प्यार के मामले में होते हैं वफादार
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर किसी की व्यक्ति की उंगली नोंकदार हो तो ऐसे लोग प्रेम के मामले में बेहद वफादार होते हैं। लेकिन इन लोगों को थोड़ा स्वंतत्रता पसंद होती है। साथ ही ये लोग दूसरों के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप भी नहीं करते हैं। हालांकि ऐसे लोग अपने प्यार को हासिल करते ही मानते हैं।
होते हैं आकर्षक और सौंदर्य प्रेमी
अगर किसी व्यक्ति की उंगलियों के अग्र भाग का नुकीला होना और उंगलियों में गांठ का न दिखाई देना व्यक्ति के कला और साहित्य के प्रति प्रेम के बारे में दर्शाता है। ऐसे लोग सौंदर्यप्रेमी, संवेदनशील एवं आदर्शवादी प्रवृत्ति के होते हैं। साथ ही ये लोग केयरिंग और रोमांटिक होते हैं।
अगर पार्टनर की उंगलियों हों छोटी
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर आपके होने वाले लाइफ पार्टनर की उंगलियां छोटी हों तो ऐसे लोगों को फ्रीडम पसंद होती है। साथ ही किसी भी परिस्थिति में यह बेहतर से बेहतर और शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। ऐसे लोग व्यवहारिक होते हैं। साथ ही ये लोग घूमने- फिरने के शौकीन होते हैं।