ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों के आधार पर उसके नेचर और भविष्य के बारे में बताया जाता है। वहीं सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर अंगों की बनावट और चिह्नों के आधार पर फलित किया जाता है। यहां हम बताने जा कहे हैं पार्टनर की उंगली देखकर देखकर आप पता लगा सकते हैं कि पार्टनर रोमांटिक और केयरिंग है नहीं, आइए जानते हैं…
अगर उंगलियां हो लंबी
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर आपके होने वाले लाइफ पार्टनर की उंगलियां लंबी हैं तो समझिए आप भाग्यशाली हैं। ऐसे लोग बुद्धिमान और दूरदर्शी होते हैं। साथ ही ये लोग अपने पार्टनर की केयरिंग करने वाले होते हैं। ये समय- समय पर किसी भी काम को करने से पहले पार्टनर की राय भी लेते हैं। ये स्वादिष्ट खाना खाने के शौकीन होते हैं।
अगर उंगलियां हो छोटी
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर आपके लाइफ पार्टनर की उंगलियां छोटी हैं तो ऐस लोगों को स्वतंत्रता प्रिय होती है। साथ ही ये लोग खुलकर शौक- मौज करते हैं। इन लोगों को लग्जरी जिंदगी पसंद होती है। ये लोग हर परिस्थिति में मस्त रहना जानते हैं। साथ ही ये लोग अपने पार्टनर को पूरा समय देते हैं। साथ ही हर कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं।
तर्जनी उंगली हो ऐसी
अगर आपके होना वाला लाइफ पार्टनर की तर्जनी उंगली छोटी हो तो ऐसे व्यक्ति सेल्फिश टाइप के होते हैं। ये लोग अपने फायदे के बारे में हमेशा सोचते हैं। साथ ही अगर तर्जनी उंगली लंबी हो तो ऐसे व्यक्ति जिम्मेदार प्रवृत्ति के होते हैं। ये हर कार्य को हर रिश्ते को बहुत ही जिम्मेदारी से निभाते हैं। ये लोग आत्मविश्वासी भी होते हैं। ये लोग पार्टनर को हर सुख देने का प्रयास करते हैं। ये रोमांटिक किस्म के भी होते हैं।
मध्यमा उंगली हो ऐसी
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर आपके होने वाले जीवनसाथी की मध्यमा उंगली लंबी है तो ऐसे लोग आस्थावादी होते हैं। साथ ही ये लोग पूजा- पाठ खूब करते हैं। इसके अलावा इनका ईश्वर पर अटूट विश्वास होता है। वहीं अगर किसी की उंगली छोटी है तो ऐसे व्यक्ति केवल अपने ही बारे में सोचते हैं। ये लोग चालाक प्रवृत्ति के माने जाते हैं। हालांकि ये लोग प्रखर बुद्धि के भी होते हैं और जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं।