Sakat Chauth 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस साल सकट चौथ का व्रत आज यानी 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। सकट चौथ को तलकुट चौथ, संकष्टी चतुर्थी, माघी चौथ और वक्रतुण्डी चौथ के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक विघ्नहर्ता की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही भगवान गणेश भक्तों की हर तरह की परेशानी को दूर करते हैं। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान गणेश से संतान की दीर्घायु का वरदान मांगती है और सुख समृद्धि की कामना करती है। वहीं इस दिन पूजा-पाठ के साथ-साथ दान का भी बहुत महत्व है। लेकिन ज्योतिष की मानें तो इस दिन कुछ चीजों का दान वर्जित माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के दिन किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए।
तेल दान न करें
ज्योतिष के अनुसार, सकट चौथ के दिन गलती से भी तेल का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन तेल का दान करने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन तेल दान करने से अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं। इससे ग्रहदोष का भी सामना करना पड़ता है।
नुकीली चीजों का दान न करें
ज्योतिष के अनुसार, सकट चौथ व्रत के दिन नुकीली चीजों का करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन नुकीली चीजों का दान करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इससे घर में कलह और तनाव की स्थिति भी बना रहता है। इसके साथ ही जीवन में कई तरह के नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते हैं।
हल्दी का दान
ज्योतिष की मानें तो सकट चौथ के दिन हल्दी का दान भी नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे वैवाहिक जीवन में परेशानी आने का खतरा बना रहता है। ज्योतिष में हल्दी को सुख-सौभाग्य और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन हल्दी किसी को देने से जीवन में सुख-सौभाग्य में कमी आने लगती है।
सकट चौथ व्रत के दिन महिलाएं अपने पति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।