Sakat Chauth 2024 Date and Time, Shubh Muhurat and Tithi: हिंदू धर्म में सकट चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती है। साथ ही पुत्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। पंचांग के अनुसार यह व्रत हर साल माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इसे लंबोदर चतुर्थी, माघी चतुर्थी , तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है।साथ ही इस व्रत का पारण चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है। आपको बता दें कि इस साल सकट चौथ का त्योहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा। वहीं इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं तिथि और शुभ मुहूर्त…
माघी चतुर्थी 2024 तिथि (Sakat Chauth 2024 Tithi)
पंचांंग के मुताबिक माघ मास की चतुर्थी 29 जनवरी सुबह 6 जकर 10 मिनट से शुरू होगी। जो अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर खत्म हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि को आधार मानते हुए सकट चौथ का त्योहार 29 जनवरी को ही मनाया जाएगा।
सकट चौथ 2024 शुभ मुहूर्त
अमृत (सर्वोत्तम) : सुबह 07.12 से शुरू होकर सुबह 08 बजकर 32 तक
शुभ (उत्तम) : सुबह 09.43 से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 15 तक
शाम का मुहूर्त : शाम 04.37 से शुरू होकर शाम 07 बजकर 36 तक
बन रहे हैं ये शुभ योग
इस साल सकट चौथ व्रत के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। जिसमें शुक्र, मंगल और बुध से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस दिन शौभन योग भी बन रहा है, जिसमें पूजा करने का दोगुना फल प्राप्त होता है।
गणेश स्तोत्र
शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम् ।
येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि ॥
चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते ।
विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम् ॥
तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः ।
साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात् ॥
चित्तरूपा स्वयंबुद्धिश्चित्तभ्रान्तिकरी मता ।
सिद्धिर्माया गणेशस्य मायाखेलक उच्यते ॥
अतो गणेशमन्त्रेण गणेशं भज पुत्रक ।
तेन त्वं ब्रह्मभूतस्तं शन्तियोगमवापस्यसि ॥
इत्युक्त्वा गणराजस्य ददौ मन्त्रं तथारुणिः ।
एकाक्षरं स्वपुत्राय ध्यनादिभ्यः सुसंयुतम् ॥
तेन तं साधयति स्म गणेशं सर्वसिद्धिदम् ।
क्रमेण शान्तिमापन्नो योगिवन्द्योऽभवत्ततः ॥