Sakat Chauth (Sankashti Chaturthi) Kab Hai 2024 Mai, Date And Time in Hindi (सकट चौथ तिथि और मुहूर्त): हिंदू धर्म में जब भी कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम किया जाता है, तो सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। आपको बता दें कि साल में 12 संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है, जो भगवान गणेश को समर्पित हैं। लेकिन माघ माह में आने वाली सकट चौथ (लंबोदर संकष्टी चतुर्थी) बहुत विशेष मानी जाती है, इसे बड़ी चतुर्थी कहा जाता है। आपको बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी का व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा। आइए जानते हैं तिथि और शुभ मुहर्त…
सकट चौथ 2024 तिथि (Sakat Chauth 2024 Tithi)
ज्योतिष पंचाग के अनुसार माघ मास की चतुर्थी 29 जनवरी सुबह 6 जकर 10 मिनट से शुरू होगी। जो अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के कारण 29 जनवरी को ही पूरे दिन चतुर्थी तिथि मानी जाएगी। इसलिए सकट चौथ का त्योहार 29 जनवरी को ही मनाया जाएगा।
सकट चौथ 2024 शुभ मुहूर्त
अमृत (सर्वोत्तम) – सुबह 07.12 से आरंभ होकर सुबह 08 बजकर 32 तक
शुभ (उत्तम) – सुबह 09.43 से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 15 तक
शाम का मुहूर्त – शाम 04.37 से आरंभ होकर शाम 07 बजकर 36 तक
सकट चौथ का महत्व
इस व्रत को माताएंं अपने संतान के लिए रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान दीर्घायु होती है। साथ ही इस दिन गणेश जी को तिल से बनी वस्तुओं का भोग लगाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।
गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।।
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डू के भोग लगे संत करें सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
अंधे को आंख देत कोढिन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया।।
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
