10 सितंबर से बुध अपनी ही राशि कन्या राशि में वक्री हो जाएंगे और 2 अक्टूबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध को धन और बुद्धि का कारक माना गया है। जब बुध वक्री होता है, तो ऐसा माना जाता है कि सभी राशियों के आर्थिक रूप से प्रभाव पड़ता है। इस दौरान खर्चे कुछ हद तक बढ़ सकते हैं और उनका बजट बिगड़ सकता है। सितंबर के महीने में इस राशि के लोगों को अचानक से कुछ खर्चे का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आइए जानते हैं क्या हैं ये राशियां-

मेष राशि के जातकों के बेवजह बढ़ सकते हैं खर्चे

मेष राशि के जातकों के लिए बुध उनके छठे भाव में वक्री होगा और यह उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ धन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। कार्यस्थल पर भी आपके विरोधी आपको लगातार नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वहीं बॉस का रवैया भी आपके प्रति ठीक नहीं हो सकता है। ऐसे में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। लंबे समय से नौकरी बदलने की सोच रहे लोगों को इस बार कोई अच्छा मौका मिल सकता है। इस समय आपको कुछ खर्चों का सामना करना पड़ सकता है, जो न चाहते हुए भी आपका बजट प्रभावित हो सकता है। बुधवार के दिन हरी सब्जियां और फल दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

सिंह राशि के जातकों की बढ़ सकती है आर्थिक कठिनाइयां

10 सितंबर को बुध आपकी राशि के दूसरे भाव में वक्री हो जाएगा और आपको हर दृष्टि से मिश्रित फल की प्राप्ति होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय आपके ख़र्चे बहुत बढ़ जाएंगे और आपको बहुत सारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध की वक्री चाल आपके पारिवारिक जीवन में भी अशांति पैदा कर सकती है। परिवार के सदस्यों के बीच अनबन भारी हो सकती है।

इस समय आपको किसी से पैसे उधार लेने से बचना चाहिए और बजट बनाकर पैसा खर्च करना चाहिए। बेवजह की चीजों पर खर्च न करें तो बेहतर होगा। जो लोग अपना पैसा कहीं निवेश करना चाहते हैं उन्हें भी इस समय सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए। वहीं कार्यस्थल पर सभी से बात करते समय नरम वाणी का प्रयोग करें, नहीं तो लोग आपकी बातों को गलत समझेंगे और आपके खिलाफ साजिश रचेंगे। अपने घर के छोटों को प्रतिदिन चीनी का प्रसाद दें।

तुला राशि के जातकों का भी धन होगा खर्च

आपकी कुंडली के बारहवें भाव में बुध वक्री रहेगा। बुध की चाल में यह बदलाव आपके जीवन पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसके प्रभाव से आपका गुस्सा बढ़ेगा और आपकी बातों से किसी को ठेस पहुंचेगी। इस दौरान परिवार के सदस्यों की बीमारियों पर आपको काफी खर्च करना पड़ सकता है। कोई भी काम करने से पहले घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस समय कुछ लोगों का पिता से विवाद हो सकता है। आर्थिक मामलों में पैसा खर्च करते समय बहुत सावधान रहना होगा।