मानव जीवन में हर व्यक्ति धन को लेकर कहीं न कहीं से परेशान दिखाई देता है जिस वजह से वह व्यक्ति अपने भौतिक जीवन में आगे बढ़ने में समर्थ नहीं रख पाता है। हर किसी को अपने जीवन के सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है।
हर व्यक्ति धन कमाने को लेकर कुछ न कुछ करता रहता है। लेकिन कई बार बहुत धन कमाने के बाद भी घर में बरकत नहीं होती है। एक हाथ से पैसा आता है और दूसरे हाथ से चला जाता है, ऐसे में आज ज्योतिषाचार्य डॉक्टर सुनील बरमोला से जानेंगे कि किन उपायों के जरिए व्यक्ति मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
डॉक्टर सुनील बरमोला ने बताया कि गुरुवार के दिन पीपल का पत्ता लेकर भी उसे पंचामृत या गंगाजल से शुद्ध करके रोली से उस पत्र पर ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिखकर उसे धूप में सूखा लें। सूख जाने के बाद अपने पर्स या अपने बटुए में रखे हैं इस उपाय को करके आप अपने भौतिक जीवन वह अपने हर कार्य में धन लाभ की प्राप्ति बनाए रखेंगे मां लक्ष्मी कृपा पर बनी रहेगी और हल्दी पानी से स्नान किया करें ऐसे में मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।
गुरुवार के दिन अक्सर गुड़ चना दान करने से बृहस्पति ग्रह को मज़बूत किया जाता है यदि आप बृहस्पतिवार के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाते हैं तो निश्चित ही ऐसे जातकों पर मां लक्ष्मी धन की वर्षा करती हैं और जीवन भर व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से दूर रखती हैं।
गुरुवार के दिन जरूरतमंदों या गरीबों को यदि सवा किलो गुण दान करते हैं तो निश्चित ही व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है। यदि जन्मपत्रिका में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो ऐसे जातकों को बृहस्पतिवार के दिन लक्ष्मी जी की प्रतिमा के साथ श्रीयंत्र को स्थापित करते हैं तो सदैवधन का आगमन और गुप्त धन की प्राप्ति होती है।
विष्णु की पूजा और प्रार्थना करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है। लक्ष्मीजी के 18 पुत्रों की भी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है। शालिग्राम भगवान की नित्य पूजा पंचामृत के साथ चंदन आदि लगाकर की जानी चाहिए। इसके साथ ही घर में विष्णु-लक्ष्मी का बड़ा-सा चित्र रहना चाहिए।