Ravidas Jayanti 2020, Sant Ravidas Quotes in Hindi: संत रविदास जयंती हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा पर मनाई जाती है। दूसरों साधु-संतों की सेवा करने के साथ ही वे लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी। कहा जाता है कि रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थीं जिनका इस्तेमाल वो लोगों की भलाई के लिए किया करते थे। समाज के हित के लिए संत रविदास ने कई बातें लोगों से कही, उनमें से ही कुछ अनमोल वचन हम आपको बता रहे हैं।
1. जैसे हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं,
और फिर सागर में ही समा जाती हैं,
उनका अलग अस्तित्व नहीं होता ।
इसी प्रकार परमात्मा के बिना,
मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।
रविदास जयंती की शुभकामनाएं

2. मोह-माया में फंसा जीव भटकता रहता है।
इस माया को बनाने वाला ही मुक्ति दाता है।
रविदास जयंती की बधाई

3. हरि-हरि सिमरन करने से
प्रभु के भक्तजन संसार-सागर से मुक्त हुए हैं,
मुक्त हो रहे हैं और मुक्त होते रहेंगे।
परमात्मा का हरि नाम हृदय को उज्जवल करने वाला है।
आपके लिए रविदास जयंती शुभ हो।

4. प्रभु की शरंण में जा कर विकारों से बचा जा सकता है- श्री रविदास जी

5. हे प्रभु ! तुम चन्दन के सुगन्धित वृक्ष हो
और हम संसारिक जीव बेचारे
एरंड के गंधहीन और गुणहीन पौधे हैं,
किंतु आपकी कृपा से हमें
आपके चरणों की संगति प्राप्त हुई है।
गुरु रविदास जयंती की बधाई

6. भ्रम के नष्ट होने पर ही प्रभु प्राप्ति संभव है- श्री रविदास जी

7. भ्रम के कारण सांप और रस्सी
तथा सोने के गहने और सोने में अन्तर नहीं जाना जाता,
किन्तु भ्रम दूर होते ही इनका अन्तर ज्ञान हो जाता है,
उसी प्रकार अज्ञानता के हटते ही मानव आत्मा और परमात्मा का मर्म जान जाता है,
तब परमात्मा और मनुष्य में कोई भेदभाव वाली बात नहीं रहती।
रविदास जयंती की शुभकामना

8. हरि सिमरन से भवसागर पार होता है। इस लोक में भी हरि नाम जीवात्मा का एक मात्र सहारा है- श्री रविदास जी

9. हे प्रभु ! तुम चन्दन के सुगन्धित वृक्ष हो
और हम संसारिक जीव बेचारे
एरंड के गंधहीन और गुणहीन पौधे हैं,
किंतु आपकी कृपा से हमें
आपके चरणों की संगति प्राप्त हुई है।
गुरु रविदास जयंती की बधाई

10. निराकार प्रभु को अपने आप को समर्पित करने से ही उस की प्राप्ति होती है, पूजा की सभी वस्तुएं संसारिक है- श्री रविदास जी