Ratha Saptami 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, फिलहाल माघ का महीना चल रहा है और इस माह में कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक रथ सप्तमी भी है। पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है।
इस दिन भगवान सूर्यदेव की विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्तमी तिथि को सूर्य देव का अवतरण हुआ था और तभी से रथ सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं माघ माह में कब मनाई जाएगी रथ सप्तमी। साथ ही जानिए रथ सप्तमी का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त।
रथ सप्तमी 2025 कब मनाई जाएगी? (Rath Sapatmai 2025 Date)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 4 फरवरी 2025 दिन, सोमवार को सुबह 4:37 बजे से शुरू होकर 5 फरवरी दिन, मंगलवार को रात 2:30 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से रथ सप्तमी का पर्व 4 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।
रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त |Ratha Saptami Shubh Muhurat
रथ सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने का बहुत महत्व है। पंचांग के अनुसार, रथ सप्तमी के दिन स्नान और पूजा का शुभ समय सुबह 5:23 बजे से 7:08 बजे तक रहेगा। इस दौरान गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से विशेष पुण्य मिलता है। अगर आप घर में स्नान कर रहे हैं, तो पानी में गंगाजल मिलाकर नहा सकते हैं।
रथ सप्तमी का महत्व | Ratha Saptamim Significance
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा और सूर्य मंत्रों का जाप करने से त्वचा रोग और आंखों की तकलीफें कम होती हैं। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने से जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।
रथ सप्तमी पर करें इन मंत्रों का जाप (Ratha Saptami Mantra in Hindi)
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।
ओम घृणि सूर्याय नमः।
ओम भास्कराय नम:।
ओम आदित्याय नम:।
ओम मित्राय नम:।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजों का भोग लगाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।