Ratha Saptami 2022: माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है। आपको बता दें कि इस दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल रथ सप्तमी 7 फरवरी यानी कि आज है। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा और व्रत करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की विशेष पूजा करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपत्ति का आशीर्वाद मिलत है या जिन लोगों की कुंडली में सूर्य देव नकारात्मक विराजमान है, वो लोग भी आज यह उपाय कर सकते हैं। आइए एस्ट्रोलॉजर आदित्य गौड़ से जानते हैं उपाय और शुभ मुहुर्त…
रथ सप्तमी का महत्व:
रथ सप्तमी पर सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को प्रतिरक्षा का कारक माना गया है। ऐसे में इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित देने और पूजा करने से जातकों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही जातक की प्रतिरक्षा में सुधार होता है और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त:
सप्तमी तिथि 07 फरवरी, 2022 को सुबह 04:37 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन 08 फरवरी, 2022 को सुबह 06:15 बजे समाप्त होगी। दोनों ही दिन सूर्य उदय होने के बाद आप सूर्य की पूजा अर्चना कर सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- Nakshatra Privartan: शनि का नक्षत्र परिवर्तन इन 4 राशि वालों के लिए हो सकता है सबसे खास, धन में वृद्धि के जबरदस्त आसार
धन- सपत्ति और अच्छी सेहत के लिए करें ये उपाय:
रथ सप्तमी के दिन सुबह उठकर स्नान के पश्चात सूर्यदेव को जल अर्पित करें। इसके बाद पूरब दिशा में मुंह करके लाल आसन पर बैठें। साथ ही एक तांबे के लोटे में जल भरकर पास में रखें। इसके बाद तांबे के दीये में गाय के शुद्ध घी और कलावा की बाती बानाकर जलाएं। सूर्य देव को अनार और लाल रंग की मिठाईयां या फिर गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। भगवान गणेश का स्मरण कर सूर्य स्तोत्र या आदित्य ह्रदय स्त्रोत का तीन बार पाठ करें। इसके बाद भगवान सूर्य से धन संपत्ति और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें। (यह भी पढ़ें)- Rashi Parivartan 2022 : फरवरी माह में सूर्य, शुक्र और मंगल करेंगे गोचर, इन 5 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ
