Five Planet Conjunction In Makar: ज्योतिष पंचांग के मुताबिक साल 2026 में ग्रह समय- समय पर गोचर करके त्रिग्रही और पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे, जिसका असर मानव जीवन के साथ- साथ सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 200 साल बाद पंचग्रही योग बनने जा रहा है। यह जनवरी 2026 में मकर राशि में चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र, और सूर्य के संयोग से बनेगा। ऐसे में कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही नई नौकरी के साथ अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
पंचग्रही योग बनने से आपके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि और करियर में ग्रोथ मिलने की भी संभावना है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट, बोनस या प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है। वहीं व्यापार करने वालों के लिए यह समय नई डील, पार्टनरशिप और मुनाफे वाला रहेगा। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
पंचग्रही योग मीन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही नई योजनाओं में सफलता और धन प्राप्ति के अवसर बढ़ेंगे। वहीं इस दौरान आपके साहस और संतुलित निर्णय आपको सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे। साथ ही आपकी आय़ में जबरदस्त वृद्धि होगी। वहीं व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं।
तुला राशि (Libra Zodiac)
पंचग्रही योग तुला राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं यह योग मान‑सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि लाएगा। साथ ही यह समय आपके व्यक्तित्व को निखारने और जीवन के अहम क्षेत्रों में पहचान बनाने का है। वहीं जो लोग रियर स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं तो उनको बहुत लाभ हो सकता है।
