Venus Planet Transit In Kumbh: वैदिक ज्योतिष मुताबिक शुक्र ग्रह लगभग 1 राशि से दूसरी राशि में एक महीने बाद गोचर करते हैं। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह अभी मकर राशि में संचरण कर रहे हैं और वह 28 दिसंबर को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकोंं पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं सामाजिक कार्यों के करने में आपकी रूचि बढ़ेगी और इस अवधि में दान पुण्य के कार्यों में भी धन खर्च करेंगे। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको हर कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही नौकरी करने वाले इस अवधि में सहकर्मियों को पछाड़ते हुए आगे निकलेंगे, जिससे आपके पद व प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस दौरान व्यापारीगण कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। जिससे भविष्य में लाभ होगा। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन की बात करें तो साल के अंत में जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। नौकरी करने वालों को इस अवधि में करियर में तरक्की के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और हर कार्य की योजना भी बनाएंगे। साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए आर्डर प्राप्त हो सकते हैं।