Venus Planet Transit In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, वैवाहिक सुख और विलासता का कारक माना गया है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास असर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि दिसंबर 2024 को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है। साथ ही ज्योतिष अनुसार शनि और शक्र में मित्रता का भाव है। इसलिए इस गोचर का असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि एक तो शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह आपकी राशि से कर्म स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं शुक्र के प्रभाव से आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी। साथ ही आपका आर्थिक पक्ष भी बहुत मजबूत होगा। वहीं कारोबारी वर्ग को इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार लग्जरी आयटम, फिल्म लाइन, मॉडलिंग, मीडिया, कला और संगीत से जुड़ा हआ है, उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है। वहीं इस अवधि में आपको पिता और पैतृक पक्ष से लाभ प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला सफल हो सकता है। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं नए कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही जो लोग प्रापर्टी, जमीन- जायदाद और रियल स्टेट से जुड़ा कार्य करते हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसिलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। निवेश लाभदायक सिद्ध होंगे, अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। वर्क प्लेस और कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभदायक होंगी। साथ ही इस दौरान आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी से लाभ होगा।