Rashi Parivartan November 2022: नवंबर में कई ग्रहों का गोचर होगा। दो ग्रह एक ही दिन अपनी राशि परिवर्तित करेंगे। मंगल और बुध देव एक ही दिन गोचर करेंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 नवंबर को मंगल देव वृषभ राशि में और बुध देव वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। दो ग्रहों के एक ही दिन राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा। इस अवधि में किन-किन राशियों को सावधान रहना होगा आइए जानते हैं।

मेष राशि
इस राशि के जातकों को बुध और मंगल देव के गोचर से हानि हो सकती है। इस दौरान निवेश आदि से बचें। छात्र जातकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी वाद-विवाद से बचें अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकता है। खर्च भी बढ़ सकते हैं और धन संबंधी हानि भी होने की संभावना है। अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। आप सेहत के प्रति सावधान रहें।

धनु राशि
जातकों को चिकित्सा पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जातकों को अपने जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।

तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए इन दोनों ग्रहों के गोचर से मानसिक तनाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन भी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। किसी से भी बातचीत में वाणी पर संयम रखें और सावधानी बरते।

कन्या राशि
जातकों के खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपके पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं। भाई-बहन के साथ मतभेद भी हो सकता है। बुध देव इस राशि के जातकों के लिए दसवें व लग्न भाव के और तीसरे व आठवें भाव के स्वामी होते हैं।