Rashi Parivartan 2022: बुद्धि के दाता बुध देव अगले माह यानि की दिसंबर में पहले धनु राशि में और फिर मकर राशि में गोचर करेंगे। जिसका असर सभी 12राशि के जातकों पर पड़ेगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध देव 3 दिसंबर को धनु राशि और फिर 28 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं कि बुध देव के एक माह में दो बार राशि परिवर्तन करने से किन राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध देव तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं। जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इस दौरान जातकों को अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देनें की जरूरत होगी।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध देव छठें और नौवें भाव के स्वामी होते हैं। जातकों को कारोबार में हानि हो सकती है। खर्च बढ़ने के कारण आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है।आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। मानसिक तनाव जैसी समस्या भी हो सकती है।

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध देव पांचवे व आठवें भाव के स्वामी होते हैं। छात्र जातकों के लिए यह समय अच्छा हो सकता है। वहीं कुछ जातकों की सेहत संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं।कारोबार और करियर में किए मेहनत का परिणाम मिल सकता है।

बुध गोचर से इन राशियों के लोगों को हो सकता है लाभ

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध देव चौथे व सातवें भाव से स्वामी होते हैं। इस गोचर से जातकों को लाभ हो सकता है। संपत्ति आदि माध्यों से धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। सामाजित पद- प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी हो सकती है। परिवार का भी पूरा सहयोग मिल सकता है।

वृश्चिक राशि
बुध देव इस राशि के जातकों के लिए आठवें व 11 वें भाव के स्वामी होते हैं। व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हो सकता है। प्रमोशन भी मिल सकता है। अचानक लाभ होने की भी संभावना है।किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। साथ ही कोई नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।