Raksha Bandhan 2024 Date, Time, Vidhi, Shubh Muhurat In India (Rakhi Kab Hai 2024): हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व है। यह त्योहार भाई- बहन को समर्पित होता है। यह त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राखी का पर्व मनाया जाता है। वहीं इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। साथ ही भाई भी इस दिन बहनों को गिफ्ट देते हैं। वहीं आपको बता दें कि पिछली साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा और भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन की तिथि और भद्रकाल का समय…
कब है रक्षाबंधन 2024 तिथि (Raksha Bandhan 2024 Tithi)
वैदिक पंचांग के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 3 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका अंत रात 11 बजकर 54 मिनट पर हो है। ऐसे में उदयातिथि को आधार मानते हुए रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन 2024 भद्रा काल का समय
रक्षाबंधन भद्रा अंत समय : दोपहर 01 बजकर 31 मिनट
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ : सुबह 09:51 – सुबह 10:53
रक्षाबंधन भद्रा मुख : सुबह 10:53 – दोपहर 12:37
राखी बांधने का शुभ समय
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक इस साल 19 अगस्त 2024, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा रहेगी। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व भद्रा काल के बाद मनाना ही शुभ रहेगा।
राखी बांधते हुए इस मंत्र का करें जाप
वहीं आपको बता दें कि बहनों को ऐसी राखी का चुनाव करना चाहिए। जिससे भाई के जीवन में सुख- समृद्धि बनी रहे। क्योंकि आजकल बाजार में काले, नीले और कई अशुभ रंग की राखियों का प्रचलन बढ़ गया है। जिसको ज्योतिष में अशुभ माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन का रक्षासूत्र लाल, पीले और सफेद रंग का होना चाहिए। रक्षासूत्र या राखी हमेशा मंत्रों का जाप करते हुए ही बांधनी चाहिए। जिससे भाई और बहन का रिश्ता हमेशा मजबूत और पवित्र रहता है। राखी बांधने का मंत्र… येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।। इस मंत्र का उच्चारण करें। वहीं आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि ज्योतिष में काले रंग को अशुभ माना है। साथ ही भाई को भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बांधनी चाहिए. इस दिशा में राखी बांधना अशुभ माना गया है।