Raksha Bandhan 2024 Date, Time, Shubh Muhurat, Rakhi Kab Hai: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का विशेष महत्व है। भाई-बहन का ये पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है।  राखी पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उसके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती हैं, तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वादा करते हैं। भाई की कलाई में बाधा रक्षा सूत्र सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि बहन-भाइयों के अटूट और पवित्र प्रेम का बंधन और सुरक्षा की शक्ति और प्रतिबद्धता से संबंधित है। वहीं पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आज 19 अगस्त को है। वहीं इस साल रक्षा बंधन सुबह के समय नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि इस दिन सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा। इसलिए इस दिन दोपहर के समय से बहनें भाइयों को राखी बांधेगी। इसके साथ ही इस दिन 90 साल बाद दुर्लभ योग भी बन रहा है। आइए जानते हैं राखी बांधने का सही समय से लेकर विधि और मंत्र…

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2024 LIVE

रक्षाबंधन की तिथि 2024? (Raksha Bandhan 2024 Date)

द्रिक पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में राखी का पर्व 19 अगस्त को है।

रक्षाबंधन 2024 राखी बांधने का मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Rakhi Bandhne ka Muhurat)

इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है। इस अवधि में आप अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकती है।
दोपहर के समय राखी बांधने का समय– दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक
अवधि – 02 घण्टे 37 मिनट
रक्षाबंधन में प्रदोष काल का मुहूर्त – शाम 06 बजकर 56 मिनट से रात 09 बजकर 07 मिनट तक
अवधि – 02 घण्टे 11 मिनट

रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक का साया (Raksha Bandhan 2024 Panchak And Bhadra Timing)

द्रिक पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को शाम  7 बजकर 1 मिनट से पंचक आरंभ हो रहे हैं, जो 23 अगस्त रहेंगे। सोमवार से शुरू होने के कारण इस राज पंचक को अशुभ नहीं माना जा रहा है।

रक्षाबंधन भद्रा अंत समय – दोपहर 01 बजकर 30 मिनट
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – सुबह 09:51 – सुबह 10:53
रक्षाबंधन भद्रा मुख – सुबह 10:53 – दोपहर 12:37

रक्षा बंधन पर शुभ योग (Raksha Bandhan 2024 Subh Yog)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर काफी शुभ योग बन रहा है। ऐसा संयोग करीब 90 साल के बाद बना है। बता दें कि इस दिन  इस साल राखी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन बुधादित्य, शश राजयोग, शुक्रादित्य, लक्ष्मी नारायण जैसे योगों का भी निर्माण हो रहा है।

राखी बांधने की सही विधि (Rakhi Bandhne Ki Sahi Vidhi)

  • रक्षाबंधन के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके देवी-देवता की पूजा करने के साथ उन्हें भी रक्षा सूत्र चढ़ा दें।
  • रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में एक चांदी, पीतल आदि की थाली में रोली, चावल, सिंदूर, मिठाई, राखी , दीपक आदि रख लें।
  • अब पहले देवी-देवता का ध्यान करें। इसके बाद भाई को एक चौकी या ऊंचे स्थान में पूर्व दिशा की ओर मुख करके बिठाकर  सिर में रूमाल या कोई कपड़ा डाल दें।
  • बहन पहले अपने भाई के माथे में रोली का तिलक लगाएं। इसके बाद अक्षत लगाने के साथ उसके ऊपर छिड़क दें। इसके बाद आरती उतार लें।
  • अब मंत्र का जाप करते हुए भाई की दाई कलाई में राखी को बांध दें। इसके बाद उसे मिठाई खिला दें। फिर भाई भी बहन को मिठाई कराने के बाद पैर छुए और उसे उपहार में पैसे या अन्य चीज दें और सुखी जीवन की कामना करें। 

राखी बांधते समय बोले ये मंत्र (Raksha Bandhan 2024 Mantra)

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024