Happy Raksha Bandhan Rakhi 2018 Wishes Images HD, GIF Pics, Messages, Shayari, Quotes, SMS, Status in Hindi: आज 26 अगस्त यानी रविवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं। बहन भाई के माथे पर तिलक लगाकर आरती कर रही हैं, ताकि ईश्वर उसके भाई की हर समय रक्षा करें। भाई भी अपने बहन की रक्षा करने का वचन दे रहे हैं। हर घर में हंसी खुशी का माहौल है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भाई-बहन के बीच एक अटूट रिश्ता बन जाता है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
वहीं हर त्योहार की तरह सोशल मीडिया पर रक्षा बंधन की भी धूम है। जो लोग अपनों से दूर हैं वो सोशल मीडिया के जरिए इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्पेशल मैसेज, फोटोज, ग्रीटिंग्स, कोट्स, स्टेटस और वॉलपेपर से बधाई संदेश दे रहे हैं। आप नीचे दिए गए खास मैसेजेज के जरिए अपनी बहनों या अपने भाइयों तक रक्षा बंधन का शुभ संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।

कोई बहन भाई के संग
राखी के रंग में मनंग
कोई लिखकर पंक्ति चार
रोली टीके संग प्यार
भेजे सात समंदर पार
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan

निहारे घड़ी बंधी कलाई,
स्नेह से मुस्कुराए भाई,
देख कर भड़क जाएगी,
दीदी घड़ी खुलवाएगी,
डांट में भी होगी मनुहार,
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी रक्षाबंधन

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।

दुकान भीड़ से अटी पड़ी
बहन सोचती वहां खड़ी
कैसे राखी लें इस बार
आया राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan

आपके लिए मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
Happy Raksha Bandhan

