Rahu Nakshatra Gochar 2024: पापी और छाया ग्रह होने के बावजूद कुंडली में राहु का विशेष महत्व है। छाय़ा ग्रह होने के बावजूद राहु की स्थिति में बदलाव का असर से किसी भी राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। बता दें कि राहु करीब 18 माह बाद राशि परिवर्तन करते हैं। राहु समय-समय पर राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिलती है। बता दें कि राहु इस समय उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है। ये शनि देव का नक्षत्र है। ऐसे में अपने मित्र के नक्षत्र में गोचर करते ही राहु बहुत अधिक बली हो गए थे। बता दें कि राहु 16 मार्च 2025 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में अचंभित करने वाले घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं। राहु और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के गुण आपस में मिलते हैं। जिसके के कारण इन दोनों में भेद करना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में समय के अनुसार परिवर्तन लाने का सामर्थ्य रखते हैं। यह समय के साथ जातक को बदल देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में राहु के इस गोचर से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र आपके अंदर आत्म मंथन, चेतना जाग्रत हो सकता है। आइए जानते हैं राहु के प्रचंड होने से किन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है…
बता दें कि उत्तराभाद्रपद में चार होते हैं और हर एक चरण का अलग-अलग महत्व हो सकता है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र आकाश मंडल में 26वां नक्षत्र है और मीन राशि के अंतर्गत आता है। इस समय राहु भी मीन राशि में विराजमान है। ऐसे में राहु अधिक बलशाली हो सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि में राहु तीसरे भाव में विराजमान है। राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने का असर मकर राशि के जातकों के जीवन में काफी अधिक देखने को मिल सकता है। जीवन में आने वाली हर एक चुनौती का सामना आप खूब तेजी से करेंगे। आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। मार्च 2025 तक इस राशि के जातक के जीवन में कई हैरान करने वाली घटनाएं हो सकती है। शनि साढ़े साती के कारण लंबे समय से इन राशि के जातकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से आपको लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। राहु आपके जीवन में चल रही कई समस्याओं का अंत करेंगे। बता दें कि राहु का चौथा चरण समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही दूसरा चरण 18 सितंबर से इस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों को भी राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने का असर काफी अधिक पड़ने वाला है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही संतान की शिक्षा, करियर को लेकर चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। राहु के छठे भाव में होने से इस राशि के जातकों के जीवन में काफी अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है। राहु का छठा भाव में होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। करियर के साथ-साथ बिजनेस में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। विदेशी व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और आप भविष्य के लिए भी बचत करने में कामयाब हो सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
