Rahu Shukra Yuti In Uttarabhadra Nakshatra: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और छाया ग्रह माना जाता है। लेकिन इसकी स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि राहु राशि के अलावा हर 8 माह में नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। ऐसे में 27 नक्षत्रों में होते हुए दोबारा उस नक्षत्र में आने में करीब 18 साल का वक्त लग जाता है। राहु के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी 12 राशियों के जीवन में भी किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, राहु इस समय उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है। वहीं 1 फरवरी को सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर दैत्यों के गुरु शुक्र भी इसी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में दोनों मित्र ग्रह की युति उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हो रही है। शनि के नक्षत्र में राहु और शुक्र की युति होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं कुछ लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नक्षत्र के अलावा मीन राशि में भी राहु और शुक्र की युति होने वाली है। बता दें 28 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर राहु विराजमान है। ऐसे में राहु और शुक्र की राशि के साथ-साथ नक्षत्र की भी युति हो रही है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
शुक्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के बारहवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में राहु के साथ युति इसी भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। शनि की भी इस राशि के जातकों के ऊपर बनी रहेगी। विवाह योग्य जातकों के लिए ये अवधि लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इसके साथ ही विदेश यात्रा या फिर लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। विदेशी स्रोतों से धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि में राहु के साथ युति ग्यारहवें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में लाभ के साथ कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। व्यापार और नौकरी में बंपर लाभ मिल सकता है। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। राजनीति से जुड़े जातकों को अपार सफलता हासिल हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता हासिल हो सकती है। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में राहु और शुक्र की युति काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि में दोनों ग्रहों की युति तीसरे भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों के आधार में ही खूब सफलता हासिल हो सकती है। नए लोगों से संपर्क बनेंगे। इससे आपके करियर में काफी लाभ मिल सकता है। छोटी य़ात्राएं भी कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार में खुशियां बनी रहेगी। शनिदेव की कृपा भी इस राशि के जातकों के ऊपर बनी रहेगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।