Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह एक क्रूर ग्रह की श्रेणी में आता है। अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है, तो मानसिक तनाव और धन हानि सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में राहु दोष के कई उपाय बताए गए हैं।
मान्यता के अनुसार इन उपायों को कर आप राहु दोष से मुक्ति पा सकते हैं। साथ ही आपकी समस्याएं भी काफी हद तक कम हो जाती हैं। राहु के शुभ प्रभाव से आप रंग के राजा बन सकते हैं। आइए जानते हैं किन ज्योतिषीय उपायों को राहु दोष से मुक्ति मिल सकती है।
राहु शांति के लिए करें दान
ज्योतिष के अनुसार राहु शांति के लिए बुधवार के दिन राहु नक्षत्र में दान करना फलदायी होता है। आप सात प्रकार के अनाच, सिक्का, नीले रंग के कपड़े और कांच से बनी वस्तुएं दान कर सकते हैं।
राहु शांति के लिए धारण करें गोमेद
मान्यता के मुताबिक अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है, तो गोमेद रत्न पहनने से बहुत लाभ होता है। इसे धारण करने से अच्छे नतीजे मिलते हैं। मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ और वृषभ राशि के जातकों के लिए इसे धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे धारण करने पर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
अगर आप पर राहु की महादशा है, तो आप गोमेद धारण कर सकते हैं। यह आपके लिए लाभप्रद हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार इसे चांदी या अष्टधातु में पहनना चाहिए। अगर आप पर राहु दोष है, तो आप बुधवार के दिन राहु नक्षत्र में इसे धारण करें।
राहु यंत्र की करें पूजा
बुधवार के दिन राहु यंत्र की पूजा करें। राहु नक्षत्र में बुधवार के दिन राहु यंत्र धारण करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है। राहु ग्रह शांति के उपाय करने से जातकों को राहु दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही करियर, कारोबार और घर में आ रहें संकट भी खत्म हो जाते हैं।