Rahu Planet Remedy: वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह एक क्रूर ग्रह की श्रेणी में आते हैं। कुंडली में राहु दोष अशुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु दोष होने पर मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह दोष के कई उपाय भी बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं।
राहु ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव
राहु ग्रह के शुभ प्रभाव से जातक रंक से राजा बन सकते हैं। कोराबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही करियर में तरक्की मिल सकती हैं। वहीं अशुभ प्रभाव के व्यापार में घाटा, करियर में परेशानी आदि समस्याएं हो सकती हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु ग्रह कुंडली में काल सर्प दोष पैदा करते हैं।
राहु ग्रह के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के उपाय मदिरा आदि का सेवन न करें, मां दुर्गा की पूजा करें, दुर्गा चालीसा का पाठ करें, भैरव देव की पूजा करें।
राहु ग्रह शांति के लिए करें दान
राहु ग्रह की शांति के लिए बुधवार के दिन दान करें। जौ, सरसों, सात प्रकार के अनाज, नीले रंग के कपड़े आदि सामर्थ के अनुसार दान कर सकते हैं।
राहु दोष शांति के लिए कौन सा रत्न पहने
मान्यता के अनुसार जिस जातक की कुंडली में राहु दोष होता है। उन्हें गोमेद रत्न पहनना चाहिए।
क्या है राहु काल
मान्यता के अनुसार राहु काल को अशुभ माना गया है। इस काल में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। कहा जाता है कि राहु काल में किया गया कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है। इस काल में किए काम में सफलता नहीं मिलती है। राहु काल का समय केवल 30 मिनट का होता है।