Rahu Gochar 2025: विज्ञान और आविष्कार के ग्रह राहु एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर देश-दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि राहु इस समय कुंभ राशि में विराजमान है। वहीं 2 दिसंबर को वह नक्षत्र परिवर्तन करके अपने ही नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश कर जाएंगे और नए साल में 2 अगस्त 2026 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। राहु के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में रहकर राहि को नौवीं दृष्टि से देखेंगे। ऐसे में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राहु और गुरु दोनों का संयोग कई बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। शतभिषा नक्षत्र के देवता वरुण देव है, जो एक जल देवता है। राहु वायु तत्व के ग्रह है। ऐसे में राहु के शतभिषा नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं लकी राशियों के बारे में….
आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से शतभिषा 24 वां नक्षत्र है। राहु इस नक्षत्र के स्वामी है। बता दें कि राहु एक नक्षत्र में करीब 8 माह रहते हैं। ऐस में वह हर पद में करीब 2 माह रहते हैं। ऐसे में राहु को दोबारा एक नक्षत्र में आने में करीब 18 साल का वक्त लग जाता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मायावी ग्रह राहु इस समय इस राशि की कुंडली के 11वें भाव में में विराजमान है। ऐसे में शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके 11वें भाव में ही गोचर करेंगे। इस भाव को आय, इच्छापूर्ति और नेटवर्किंग का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। नए लोगों से अच्छे संपर्क बनेंगे। ऐसे में आपके करियर के साथ बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। मित्रों के साथ आपके संबंध अच्छे बनेंगे। इसके साथ ही उनका पूरा सहयोग मिलने से आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। लंबे समय से रुके काम पूर्ण हो सकते हैं। विदेशी स्रोतों से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। संयम से काम करेंगे, तो आप काफी सफल हो सकते हैं।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
राहु शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके आपकी कुंडली के दशम भाव में गोचर करेंगे। ये भाव कार्यक्षेत्र, पद और प्रतिष्ठा का प्रतिनिधित्व करता है। यह समय आपके करियर में बड़ा परिवर्तन और नई जिम्मेदारियों का संकेत दे रहा है। पदोन्नति, मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि की प्रबल संभावना है। विशेषकर टेक्नोलॉजी, मीडिया, संचार या विदेशी संस्थानों से जुड़े लोगों के लिए यह समय अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। हालांकि कार्यस्थल पर राजनीति या वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं। इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। शांत और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना ही इस गोचर में सफलता की कुंजी होगा।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
पापी ग्रह राहु शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में आपके व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई देंगे। ये अवधि आपके लिए एक नई शुरुआत के रूप में सामने आ सकता है। आप अपने व्यक्तित्व में विकास होगा। ऐसे में आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं। लोग आपके विचारों से सहमत हो सकते हैं। ऐसे में समाज में मान-सम्मान और लोकप्रियता तेजी से बढ़ सकती है। हालांकि, मायावी ग्रह राहु भम्र, अंहकार आदि बढ़ा सकता है। ऐसे में आपके निर्णय क्षमता में भी अस्थिरता आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप खुद को पर पूरा कंट्रोल रखें। किसी भी काम, निर्णय पर अच्छे से सोच विचार करें। संयम और विवेक से किए गए काम से आपको लंबे समय तक सफलता हासिल हो सकती है।
नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
