Rahu Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और छाया ग्रह माना जाता है। लेकिन इसकी स्थिति की बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। राहु राशि के साथ-साथ एक निश्चित अवधि में नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर हर राशियों के जीवन में अवश्य पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, राहु इस समय शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है। अपने मित्र शनि के नक्षत्र में होने से राहु काफी बलशाली हो गए हैं और वह इस राशि में 16 मार्च तक रहने वाले हैं। ऐसे में राहु मार्च तक 10 गुना अधिक बलशाली रहने वाले हैं। आइए जानते हैं राहु के शनि के नक्षत्र में होने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के करियर के भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलने वाला है। महाबली राहु इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता दिला सकते हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन-धान्य, पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। कमाई के कई जरिए खुल सकते हैं। इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

मीन राशि (Meen Zodiac)

राहु इस राशि के लग्न भाव में विराजमान रहने वाले हैं। गुरु की राशि राहु के विराजमान होने के साथ शनि के नक्षत्र में इसके होने से आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। आपके व्यक्तित्व में अच्छा निखार आ सकता है। समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है। नौकरीपेशा जातकों को उनके काम की सराहना मिलेगी। ऐसे में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो रहा है। दूसरे भाव में राहु और लग्न भाव में शनि के होने से इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। मार्च तक इन राशियों के ऊपर राहु के साथ-साथ शनि की विशेष कृपा हो सकती है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से पूरे हो सकते हैं। लंबे समय से अटके हुए सरकारी काम पूरे हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। करियर के क्षेत्र में खूब नाम कमा सकते हैं। इसके साथ ही तरक्की के भी योग बन रहे हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता हासिल हो सकती है। राहु की दृष्टि छठे भाव में पड़ने के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी सफलता हासिल हो सकती है।

नए साल 2025 में गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में मिथुन राशि में शुक्र और गुरु की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने वाला है। ऐसे में सिंह सहित इन तीन राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।