Rahu Nakshatra Gochar 2024: पापी ग्रह राहु को शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है। ज्य़ोतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में राहु की स्थिति खराब है,तो राजा को रंक बनाने से लेकर गंभीर बीमारियों का शिकार बना देता है। राहु एक राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं। बता दें कि अक्टूबर 2023 में राहु मीन राशि में प्रवेश किया था और साल 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके साथ ही समय-समय पर राहु नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, राहु 8 जुलाई को शनि के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में प्रवेश कर गए थे और इस साल इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। लेकिन समय-समय पर नक्षत्र पद में गोचर करते रहेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य पड़ेगा। आइए जानते हैं राहु के उत्तराभाद्रपद के तृतीय पद में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है…
द्रिक पंचांग के अनुसार, राहु 16 अगस्त को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर उत्तराभाद्रपद के तृतीय पद में गोचर करेंगे। इसके बाद 2 दिसंबर को द्वितीय पद में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि उत्तराभाद्रपद को अद्भुत नक्षत्रों में से एक माना जाता है। आइए जानते हैं राहु के उत्तरा भाद्रपद के तीसरे पद में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए राहु का उत्तराभाद्रपद में जाना लाभकारी सिद्ध होगा। इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों के जीवन में राहु का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही विदेश में व्यापार करने वाले जातकों को कई गुना अधिक फल मिल सकता है। विदेशी स्रोतों से अच्छा लाभ मिल सकता है। इसके अलावा विदेश में नौकरी का सपना देख रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी राहु के शनि के नक्षत्र में जाना खुशियां ले सकता है। लंबे समय से रुका हुआ इंक्रीमेंट हो सकता है। इसके साथ ही कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी राहु का उत्तराभाद्रपद में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन लाभ के कई स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी लंबे समय से रुकी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती है। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। इसके साथ ही आपका मन संतुष्ट रहेगा। लंबे समय से रुका पैसा वापस मिलेगा और भविष्य के लिए धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। विदेशी स्रोतों से भी लाभ मिल सकता है। निवेश और सट्टेबाजी के द्वारा भी आपको लाभ मिल सकता है। नया घर, वाहन या फिर प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। परिवार या दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए भी राहु का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आपके द्वारा लंबे समय से जिस काम पर मेहनत कर रहे है उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है। करियर में भी लाभ के संकेत नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आपको करियर में कई नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में आप काफी प्रसन्न हो सकते हैं जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं या फिर बाधाएं अब समाप्त हो सकती है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा। इसके साथ ही आपको बैंक आदि से लोन आसानी से मिल सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।