Rahu And Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु ग्रह को छाया और पापी ग्रह माना जाता है। साथ ही राहु और केतु ग्रह हमेशा वक्री चाल से संचरण करते हैं। आपको बता दें कि राहु और केतु ग्रह मई में राशि परिवर्तन करेंगे। आपको बता दें कि राहु ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो वहीं केतु ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ, शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
राहु और केतु ग्रह का गोचर मिथुन राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि राहु देव आपकी राशि से भाग्य स्थान तो वहीं केतु ग्रह तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। वहीं इस दौरान आपके अटके हुए काम बनेंगे। साथ ही आपको अपने कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों में आपको कोई खास अवसर देखने को मिलेगा। यात्रा के प्रबल योग हैं, यह आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। धर्म से जुड़े कार्यों में रुचि बढ़ेगी। घर वालों के साथ संबंध सुधरेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए केतु और राहु ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर तो वहीं केतु ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जॉब मिल सकती है। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। व्यापार को बढ़ाने के लिए बनाई गई योजनाएं फलदायक रहेगी। साथ ही इस समय आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
राहु और केतु ग्रह का गोचर कुंभ राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर तो वहीं केतु ग्रह सप्तम स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आर्थिक मामलों में सुधार आएगा। समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। इसके साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहेगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। निवेश का विचार कर सकते हैं। बिजनेस को लेकर विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।