Rahu Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को मायावी ग्रह की संज्ञा दी गई है। साथ ही राहु ग्रह को कठोर वाणी, जुआ, यात्राएं, चोरी, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं आदि का कारक माना जाता है। मतलब जब भी राहु ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि राहु ग्रह साल 2025 में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राहु ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इनको आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि राहु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। वहीं काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा। आय में वृद्धि होने से लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा। नौकरी में स्थिरता बढ़ेगी। आय में वृद्धि होने के साथ इनकम सोर्स भी फिक्स होंगे। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
राहु ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही व्यापारिक यात्राएं लाभदायक होंगी, जिससे नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत हो सकती हैं। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। वहीं इस दौरान कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आपके अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वहीं आपमें सोच-विचार कर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाएगी। काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा। साथ ही आप लोग देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस दौरान प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।