Rahu Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को पावरफुल ग्रहों में से एक माना जाता है। इस समय दुनियाभर में राहु का ही साम्राज्य दिखाई देता है। इन्हें कलयुग का राजा कहा जाता है। दरअसल, राहु को अकूत धन-संपदा, आलीशान महल, शानदार वाहन, सुख-सुविधाओं से लेकर चतुराई, चालाकी और दुनियादारी का कारक माना जाता है। इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है। वहीं साल 2026 आरंभ होते ही राहु युवावस्था में प्रवेश कर चुके हैं। राहु छाया ग्रह है, लेकिन ये इतना शक्तिशाली है कि रंक को राजा और राजा को रंक बनाने में देर नहीं लगाता है। आज के समय में राहु व्यक्ति को वह सब कुछ दे सकते हैं जिसकी वह कल्पना करता है। अगर किसी जातक की कुंडली में राहु शुभ है, तो ये उसे अचानक ऊंचाइयों पर पहुंचा देते हैं फिर चाहे वह सत्ता हो या फिर मीडिया, कॉरपोरेट जगत, ग्लैमर इंडस्ट्री, खेल या कोई भी अन्य क्षेत्र से जुड़ा हो। राहु के युवावस्था में प्रवेश करने से वह एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे ही 3 ऐसी राशियां है जिस पर राहु का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलने वाला है। जानें इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब किसी ग्रह का अंश बल 12 डिग्री से 18 डिग्री के बीच होता है, तब उसे युवावस्था में माना जाता है और वह अपने संपूर्ण फल देने की क्षमता रखता है। 30 दिसंबर 2025 की गोचर कुंडली में राहु का अंश बल 18 डिग्री था। चूंकि राहु वक्री गति से संचरण करते हैं, इसलिए उनका अंश बल क्रमशः घटते हुए 12 डिग्री तक आएगा। 15 अप्रैल 2026 को राहु का अंश बल 12 डिग्री होगा। इसका अर्थ यह है कि नए वर्ष की शुरुआत से लेकर 15 अप्रैल 2026 तक लगभग तीन महीनों तक राहु युवावस्था में रहकर अपना पूर्ण प्रभाव के साथ फल प्रदान करेंगे।

164 साल भूमिपुत्र मंगल बनाएंगे पावरफुल योग, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, आकस्मिक धन लाभ के योग

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के जातकों की बात करें, तो आपकी गोचर कुंडली में राहु बारहवें भाव में विराजमान है। इसके साथ ही आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है और शनि लग्न भाव में स्थित हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से चली आ रही परेशानियां, बेकार के खर्च या फिर स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल सकती है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। बेकार के खर्चों से निजात मिल सकती है। इस अवधि में निवेश करने से आपको अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही शनि ग्यारहवें भाव के स्वामी है जिसके कारण आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। विदेश से जुड़े कार्यों, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट या मल्टीनेशनल कंपनियों से जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे।

नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। जो जातक नया स्टार्टअप या बिजनेस आरंभ करना चाहते हैं, तो उन्हें भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके अलावा मायावी राहु की दृष्टि आठवें भाव पर होने के कारण इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ या फिर गुप्त धन की प्राप्ति हे योग बन रहे हैं। जो जातक विदेश जाने के सपने देख रहे हैं, तो उन्हें भी सफलता हासिल हो सकती है। पुराने निवेश में अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।  राहु की दृष्टि छठे भाव पर होने से जीवन की चुनौतियां सुलझेंगी।  स्वास्थ्य, कोर्ट-कचहरी, नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होंगी।

राहु के शुभ प्रभाव के लिए मीन राशि के जातक करें ये उपाय

राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ खास उपाय करना शुभ होगा। अपने घर की छत, सीढ़ियां, बाथरूम आदि साफ रखें। इसके अलावा शनिवार के दिन सफाई कर्मचारी को दान दें। शनिवार की शाम को “ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के गोचर कुंडली के लग्न भाव में राहु विराजमान है। इसके साथ ही दूसरे भाव में शनि विराजमान है और साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इसके अलावा देवगुरु बृहस्पति पंचम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। आपके व्यक्तित्व में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। राहु आपको मानसिक, आर्थिक, शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगा। आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकता है। आपके काम की सराहा की जाएगी। आपको उचिक क्रेडिट मिल सकता है। लो आपको स्वार्थी कहें या फिर आलोचना करेगे। लेकिन आप अपने काम में पूरी तरह से फोकस कर पाने में समर्थ होंगे। नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में लाभ मिल सकता है।

विदेश में किए जा रहे व्यापार में आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। पंचम भाव पर राहु की दृष्टि और पंचम में गुरु का गोचर छात्रों के लिए अत्यंत शुभ है। बौद्धिक क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी के साथ अच्छा फोकस हो सकता है। मीडिया, प्रशासन, इंजीनियरिंग, ऑनलाइन बिजनेस, शेयर मार्केट, विदेश व्यापार, लीगल कंसल्टेंट, मेडिकल आदि क्षेत्रों से जुड़े जातकों को जबरदस्त उन्नति मिल सकती है।

राहु के शुभ प्रभाव के लिए कुंभ राशि के जातक करें ये उपाय

राहु के शुभ प्रभाव के लिए नशे से दूर रहेंगे। इसके अलावा हर शनिवार के दिन“ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप करें।शनिवार के दिन जटा वाला नारियल लें और अपने ऊपर से सात बार उतारकर बहते जल में या फिर शनि मंदिर रख दें।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए राहु वर्तमान में कुंडली के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान राहु की पंचम दृष्टि सातवें भाव, सप्तम दृष्टि नवम भाव और नवम दृष्टि एकादश भाव पर रहेगी। साथ ही 2 जून तक देवगुरु बृहस्पति सप्तम भाव में स्थित होकर राहु पर दृष्टि डालेंगे, जिससे राहु का प्रभाव सकारात्मक बना रहेगा। ऐसे में कम्युनिकेशन, मीडिया, लेखन, कला, सिनेमा, फोटोग्राफी, सोशल मीडिया और ऑनलाइन कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं। राहु की दृष्टि ग्यारहवें भाव पर होने से आय में वृद्धि के संकेत हैं।

रुकी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और अतिरिक्त कमाई के स्रोत बन सकते हैं। आपकी निर्णय लेने की क्षमता और अंतर्ज्ञान भी मजबूत होगा, जिससे आप सही समय पर सही फैसले ले पाएंगे।

लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब नए तरीकों से सुलझेंगी। आप पहले से अधिक मनी और बिज़नेस फोकस्ड रहेंगे। छोटे व्यावसायिक प्रयास, यात्राएं और नए संपर्क लाभ दिला सकते हैं। डूबा हुआ धन वापस मिलने की संभावना भी बनती है। नवम भाव पर राहु की दृष्टि से भाग्य का साथ मिलेगा। करियर, आय और सामाजिक दायरे में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे जीवन में नई दिशा और ऊर्जा आएगी। सप्तम भाव पर राहु की दृष्टि के कारण विवाह के इच्छुक जातकों के लिए अच्छे योग बन रहे हैं। अचानक कोई उपयुक्त रिश्ता सामने आ सकता है।

राहु के शुभ प्रभाव के लिए धनु राशि के जातक करें ये उपाय

शनिवार को शाम के समय “ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप करें। चंदन की खुशबू वाली अगरबत्ती जलाएं।

साल 2026 का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2026)

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026
तुला वार्षिक राशिफलवृश्चिक वार्षिक राशिफल 2026
धनु वार्षिक राशिफल 2026मकर वार्षिक राशिफल 2026
कुंभ वार्षिक राशिफल 2026मीन वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें